पाकिस्तान में सेना की ताकतवर पकड़ और लुंजपुंज लोकतंत्र के बीच अक्सर वहां का सुप्रीम कोर्ट साहस से खड़ा नजर आता है. उसने एक नहीं कई बार ऐसे काम किये हैं, जिससे लगता है कि पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट अब भी बेधड़क होकर न्यायपालिका की निष्पक्षता और मजबूती को जिंदा रखे हुए है. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इमरान खान की सरकार और राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय असेंबली को भंग किए जाने के बाद जिस तरह की प्रतिक्रिया जाहिर की और इसका स्वत: संज्ञान लिया, उसकी हर ओर तारीफ हो रही है. यहां तक की अंतरराष्ट्रीय जगत में लोग पाकिस्तान की न्याय पालिका की सराहना कर रहे हैं.
कौन हैं पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश उमर अता बांदियाल. ये बांदियाल ही हैं, जिन्होंने पाकिस्तान राष्ट्रीय असेंबली को 03 अप्रैल की शाम राष्ट्रपति आरिफ अल्वी द्वारा भंग करने के बाद तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राष्ट्रीय असेंबली में जिस तरह अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया गया और फिर इमरान खान सरकार की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने असेंबली को भंग कर दिया, वो कानून और अदालत के दायरे में आता है।
बांदियाल यहीं तक सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने तुरत फुरत एक तीन सदस्यीय बैंच बना दी, जिसमें वो खुद हैं और वो 24 घंटे के अंदर ही इसकी सुनवाई कर रही है. वैसे भी इमरान खान सरकार के कदमों को पाकिस्तान के कानूनविद एकसिरे से असंवैधानिक और गलत बता रहे हैं।
ऐसी हालत में सुप्रीम कोर्ट जिस तरह से आगे आया है, उसने पाकिस्तान के हुक्मरानों खासकर इमरान खान की सांसें जरूर अटका दी हैं. अगर सुप्रीम कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और असेंबली भंग करने को गलत पाया तो इमरान का देश में चुनाव कराने का फैसला भी पलट सकता है और साथ ही नई गठजोड़ सरकार के सत्ता में आने की उम्मीदें भी बढ़ सकती हैं।
बांदियाल वो शख्स भी हैं, जो वर्ष 2007 में तब चर्चा में आ गए थे, जब जनरल परवेज मुशर्रफ ने पाकिस्तान में तख्ता पलट किया. तब वो लाहौर हाई कोर्ट में जज थे. सभी जजों से कहा गया कि उन्हें नए संविधान के तहत दोबारा शपथ लेनी होगी, तब जस्टिस बांदियाल ऐसे अकेले जज थे, जिन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया. वकीलों का एक बड़ा आंदोलन उनके पक्ष में चला और उन्हें जज के तौर पर मुशर्रफ को बरकरार रखना पड़ा।
दो महीने पहले ही चीफ जस्टिस बने हैं
वो जब फैसला करते हैं तो किसी को बख्शते नहीं. सावधानी से हर पहलू को जांचते हैं. वह केवल दो महीने पहले ही पाकिस्तान के नए और 28वें सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बने हैं. जब वो इस पर आसीन हुए तो सबसे बड़ा सवाल यही था कि पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित पड़े 51000 से ज्यादा केसों का क्या होगा. ऐसे में जब पहले महीने ही बांदियाल ने 1761 मामलों में फैसले कर डाले तो लोगों को भरोसा बंधने लगा कि वो तेजी से काम करने वाले ऐसे चीफ जस्टिस भी हैं, जो पाकिस्तान की न्यायपालिका को मजबूती देंगे।
इतिहास मोड़ने की स्थिति में जस्टिस बांदियाल
वह अभी 16 सितंबर 2023 तक पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश बने रहेंगे. उनकी सक्रियता वास्तव में पाकिस्तान के सियासी हलकों में फिलहाल तो चर्चा का विषय बनी हुई है. खुद सेना के सामने भी वह एक चुनौती साबित हो रहे हैं. जस्टिस बांदियाल ने इससे पहले भी अपने देश में कई साहसिक फैसले दिये हैं लेकिन अक्सर आपके करियर में कुछ ऐसे मोड़ आते हैं, जहां हर किसी की निगाह आप पर होती है और आप इतिहास को मोड़ने की स्थिति में होते हैं, जस्टिस बांदियाल उसी मोड़ पर हैं।
विनम्र लेकिन झुकने वाले शख्स नहीं
निश्चित तौर पर उन पर इन दिनों काफी दबाव भी होगा लेकिन पाकिस्तान का डान अखबार उनके बारे में लिखता है कि अपने पूरे करियर में वो कभी झुकने वाले शख्स नहीं रहे. वह बहुत विनम्रता से बोलते हैं लेकिन किसी भी तरह की कोई दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करते. देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान के चीफ जस्टिस अब क्या फैसला देते हैं, जिससे पाकिस्तान का भविष्य भी जुड़ा हुआ है।