बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री वितरण के दौरान भाजपा विधायक की नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो में खुद की अनदेखी से खफा विधायक माधवेंद्र सिंह डीएम से कह रहे हैं कि मुझे ऐसा वैसा विधायक मत समझना…खुद ही राहत सामग्री बांट लो मुझे जरूरत नहीं है। हालांकि अमर उजाला इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
भरखनी ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांव कहारकोला में गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे डीएम मंगला प्रसाद सिंह हालातों का जायजा लेने गांव पहुंचे थे। इसके बाद डीएम वहां पहले से मौजूद विधायक से मिलने के बजाय राहत सामग्री वितरित करने में लग गए। इससे विधायक नाराज हो गए।
आरोप है कि डीएम विद्यालय में पहले से मौजूद क्षेत्रीय विधायक की अनदेखी कर खुद ही ग्रामीणों से बाढ़ से हुई क्षति के बारे में जानकारी करने लगे। राशन वितरण के बाद डीएम ने विधायक को जैसे ही बुलाया तो विधायक डीएम पर बरस पड़े। विधायक ने कहा मैं यहां कब से बैठा हूं और सब कुछ तुम्हें ही करना है तो तुम खुद ही बांट लो।
विधायक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि तुमने गाजीपुर में भाजपा खत्म कर दी और यहां भी भाजपा खत्म करने आ गए। मुझे ऐसा वैसा विधायक मत समझना, विधायक ने डीएम एमपी सिंह को तमाम खरी-खोटी सुनाईं।
काफी देर तक चली मान मनौवल
काफी मान मनौवल के बाद विधायक शांत हुए। इसके बाद राहत सामग्री वितरण की डीएम और विधायक ने फोटो कराई। इस बीच वहां मौजूद लोगों में से किसी ने पूरे प्रकरण का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसकी चर्चा जिले से लेकर लखनऊ तक होती रही। वहीं डीएम एमपी सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जा रही है। नाराजगी जैसी कोई बात नहीं हुई है।