अफगानिस्तान के बाद अब पाकिस्तान में भी कट्टरपंथियों की करतूत उजागर होने लगी है। पाकिस्तान के लाहौर किले से महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति तोड़ने की खबर सामने आई है। लाहौर किले में तहरीक-ए-लब्बैक के कार्यकर्ता ने महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे पहले भी महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। वहीं एक बार फिर उनकी प्रतिमा को निशाना बनाया गया है। इस घटना से साफ होता है कि पाकिस्तान में भारतीय इतिहास से जुड़े प्रतीकों के साथ कैसा नफरत भरा सलूक किया जा रहा है। इस हरकत को तहरीक-ए लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े शख्स की ओर से की गई है। आपको बता दें कि TLP यहां की एक राजनीतिक दल है, जिसकी कट्टर इस्लामिक पार्टी के तौर पर पहचान है।
जानकारी के मुताबिक लाहौर किले के आगे स्थापित की गई प्रतिमा का साल 2019 में अनावरण किया गया था। कांस्य से बनी मूर्ति में महाराजा रणजीत सिंह घोड़े पर बैठे हैं और उनके हाथ में तलवार है, जिसकी लंबाई करीब 9 फीट की है। तब से लेकर अब तक ये तीसरी बार है, जब इस मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रतिमा पर हमला करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स सफेद कुर्जा-पजामा पहने मूर्ति को तोड़ते हुए नारे लगा रहा था।
हालांकि मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे रोक लिया। इस घटना के बाद पुलिस ने रिजवान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इधर, पाकिस्तान के सूचना-प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटना पाकिस्तान की छवि के लिए नुकसानदेह है।