13 DM changed in UP: प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 14 जिलों के डीएम व तीन मंडलायुक्त बदले; 29 आईएएस का हुआ तबादला

13 DM changed in UP: राज्य सरकार ने देर रात तीन मंडलायुक्त और लखनऊ बाराबंकी समेत 14 जिलों के जिलाधिकारी समेत 31 आईएएस अफसर के तबादले कर दिए हैं। मेरठ, आगरा, अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त बनाए गए हैं। मथुरा, बुलंदशहर, लखनऊ, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर के जिलाधिकारी बदले गए हैं।

इसके अलावा मेरठ की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. को सचिव नियोजन एव॔ डीजी अर्थ एवं संख्या के पद तैनात किया गया है। (13 DM changed in UP) आगरा की मंडलायुक्त रितु महेश्वरी को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण में सचिव बनाया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद को मेरठ मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अलीगढ़ की मंडलायुक्त चैत्रा वी. को युवा कल्याण एव॔ प्रांतीय रक्षा दल का डीजी बनाया गया है। मथुरा के डीएम शैलेश कुमार सिंह को आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है। बुलंदशहर के डीएम चंद्रप्रकाश सिंह को मथुरा का डीएम बनाया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

13 DM changed in UP: जितेन्द्र प्रताप सिंह बने कानपुर के जिलाधिकारी

यीडा में एसीईओ श्रुति को बुलंदशहर का डीएम बनाया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सीईओ संगीता सिंह को अलीगढ़ का मंडलायुक्त बनाया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम संजीव रंजन को अलीगढ का डीएम बनाया गया है। (13 DM changed in UP) विशेष सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी को प्रतापगढ़ का डीएम बनाया गया है। बिजनौर के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बनाया गया है। बागपत के डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह को कानपुर का डीएम बनाय गया है। यूपीसीडा की एसीईओ अस्मित लाल को बागपत का डीएम बनाया गया है।

बांदा के डीएम नगेंद्र प्रताप को यीडा का एसीईओ बनाया गया है। निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण जे. रीभा को बांदा का डीएम बनाया गया है। गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को कृषि विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। मेरठ के डीएम दीपक मीणा को गाजियाबाद भेजा गया है। (13 DM changed in UP) फर्रुखाबाद के डीएम डाॅ. विजय कुमार सिंह को मेरठ का डीएम बनाया गया है। ग्रेटर नोएडा के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी को फर्रुखाबाद का डीएम बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी बने बाराबंकी के डीएम

बाराबंकी के डीएम सत्येंद्र कुमार को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। जबकि मुख्यमंत्री के सचिव शशांक त्रिपाठी को बाराबंकी का डीएम बनाया गया है। सुल्तानपुर की डीएम कृतिका ज्योत्सना को विशेष सचिव राज्य कर बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव कुमार हर्ष को सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है। सीएम के विशेष सचिव ईशान प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन विभाग में विशेष सचिव एवं निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। सचिव नियोजन नरेंद्र प्रसाद पांडेय को राजस्व परिषद में सदस्य न्यायिक बनाया गया है। सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण सुहास एलवाई से डीजी युवा कल्याण एव॔ पीआरडी का अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है। चिकित्सा विभाग में तैनात अर्चना वर्मा को राष्ट्रीय बीमा योजना का सीईओ बनाया गया है। मेरठ की अपर आयुक्त जसजीत कौर को बिजनौर का डीएम बनाया गया है।

Exit mobile version