Shahdol
शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार अंतर्गत ग्राम पंचायत केशवाही के वार्ड क्रमांक 3 में बने गौशाला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है (Shahdol) जहां एक साथ 13 से 14 बेजुबानों की मौत हो गई आपको जानकर हैरानी होगी कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस जहां एक ओर पूरा देश आजादी का यह उत्सव और राष्ट्रीय पर्व मना रहा था वही 15 अगस्त के 1 दिन पहले एक साथ इन बेजुबानों की मौत कि यह घटना सामने आई आपको बता दें कि जब से गौशाला का निर्माण कार्य कंप्लीट हुआ है (Shahdol) तब से गौशाला की देख रेख और व्यवस्थाओं का जिम्मा (जिया स्वसहायता समूह) को सोपा गया है ताकि इन बेजुबानों का बेहतर देखरेख और सुचारू रूप से व्यवस्थाएं इन बेजुबानों की हो सके परंतु जब से यह बेजुबानों के देख रेख का जिम्मा स्वसहायता समूह को सोपा गया है तब से अब तक न जाने कितनी बेजुबान गौ वंश की मौत गौशाला परिसर के अंदर हो चुकी है लगातार इस प्रकार की लापरवाहियां स्व सहायता समूह के जिम्मेदारों द्वारा नजर आ रही है। यही नहीं पूर्व में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी जो की गौ वंश की मौत होने के बाद उसे पोस्टमार्टम करवाने की जगह चौधरी के हाथों सौंप कर खुले में गौ मांस कटवाया जा रहा था। जिस पर यह मामला भी उजागर हुआ था परंतु मैनेजमेंट के आगे सब फीके नजर आ गए। आखिर इन बेजुबानों की मौत का जिम्मेदार कौन,,,, कैसे हुई इन बेजुबानों की मौत,,,, क्या था इन बेजुबान गौ वंश के मौत कारण यह सवालों के घेरे में आईए जानते हैं क्या कुछ कहना है ग्राम पंचायत के उपसरपंच मोहम्मद वसीम खान का।