Aamir Khan: जल्द ही आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज होगी, इसमें उनके साथ श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर हैं। (Aamir Khan) यह फिल्म इन दोनों की थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी। इससे पहले इनकी डेब्यू फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुईं। आमिर खान ने ‘लवयापा’ फिल्म को लेकर खुशी जताई, साथ ही इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर खुशी कपूर को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी।
Aamir Khan: श्रीदेवी के सबसे बड़े फैन आमिर
आमिर खान (Aamir Khan) ने इवेंट में कहा कि वह श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे है। वह हमेशा से उनकी एक्टिंग को एडमायर करते थे। आमिर ने बताया कि उनका सपना था कि वह किसी फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम करें। लेकिन दुख की बात है कि ऐसा कभी मुमकिन ही नहीं हो पाया। इस बात का अफसोस आमिर को हमेशा रहा है।
खुशी की तुलना श्रीदेवी से की
आगे आमिर खान कहते हैं, ‘मैंने फिल्म ‘लवयापा’ देख ली है। जब मैंने फिल्म में खुशी कपूर को देखा तो लगा कि श्रीदेवी को देखता हूं। आज श्रीदेवी जी जहां भी होंगी, वह बहुत खुशी होंगी, उन्हें अपनी बेटी खुशी पर गर्व महसूस हो रहा होगा।’ आमिर की तारीफ सुनकर खुशी भी इमोशनल हो गईं।
जुनैद-खुशी की एक्टिंग को सराहा
आमिर खान खुशी कपूर के साथ अपने बेटे जुनैद को भी सराहते हैं। वह कहते हैं कि दोनों ने ही फिल्म में अच्छा काम किया है। फिल्म ‘लवयापा’ से पहले जुनैद खान ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘महाराज’ में नजर आ चुके हैं। ‘लवयापा’ जुनैद की थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।
क्या है फिल्म लवयापा की कहानी
फिल्म ‘लवयापा’ साल 2022 में आई तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ की रीमेक है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। फिल्म में जेनरेशन जी (GEN Z) की लव स्टाेरी, उनकी प्रॉब्लम्स को दिखाया गया है।