Abhishek Banerjee: कॉमेडी फिल्मों की शूटिंग का माहौल सबसे अलग होता है। ऐसी फिल्मों की शूटिंग के दौरान मजाक-मस्ती ज्यादा होती है और सीन को इम्प्रोवाइज करने के दौरान तो कई बार कलाकार एक-दूसरे का मजाक भी उड़ाते हैं। हाल ही में, रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के शूट के वक्त भी ऐसा ही माहौल रहा। खुद अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने बताया कि कैसे सह कलाकार एक-दूसरे का मजाक बनाते थे।
Abhishek Banerjee
अभिषेक बनर्जी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि जब कोई शूटिंग के दौरान खराब इम्प्रोवाइज करता था और बेकार जोक मारता था तो फिल्म के कलाकार एकदम निर्दयी होकर उसका मजाक बनाते थे। (Abhishek Banerjee) उन्होंने कहा कि किसी अन्य फिल्म के सेट पर ऐसा करना आसान नहीं होता। अपने सह-कलाकार का मजाक बनाने के लिए दो बार तो सोचना ही पड़ता है।
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि जब आप अपने सह कलाकारों के साथ एकदम खुल जाते हैं तो सबसे मजेदार डायलॉग्स तभी निकलकर आते हैं। (Abhishek Banerjee) उन्होंने कहा कि एक-दूसरे का मजाक बनाना काम करता है। अभिषेक ने बताया कि कई मौके ऐसे आते थे, जब उन्होंने कोई खराब जोक मारा और राजकुमार ने मजाक बना दिया या फिर अपारशक्ति ने कोई बेवकूफी वाली बात कह दी तो अभिषेक ने मजाक उड़ा दिया या फिर राजकुमार ने घटिया जोक मारा तो बाकी लोगों ने उनका मजाक बना दिया।
इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। उनके बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि वो कनपुरिया वाइब वाले इंसान हैं, जो आपकी एक्टिंग की भयानक बेईज्जती कर सकते हैं। इसलिए, उनके सामने चौकन्ना रहना पड़ता है। बता दें कि स्त्री 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 526.43 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ के साथ-साथ अभिषेक बनर्जी की एक और फिल्म रिलीज हुई थी। वो ‘वेदा’ में नेगेटिव रोल में नजर दिखाई दिए थे। फिल्म में जॉन अब्राहम और शरवरी ने मुख्य भूमिका अदा की है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई। अभिषेक ने ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।