Prayagraj Mahakumbh: महाकुंभ में मौनी अमावस्या (MauniAmavasya ) के स्नान के दौरान मची भगदड़ के बाद श्रद्धालुओं में दहशत है। हालांकि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। एहतियात के तौर पर प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को अलग-अलग जनपदों में रोका जा रहा है। प्रयागराज की सीमा में बाहरी वाहनों के प्रवेश का प्रतिबंधित कर दिया है। भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर और कौशांबी में पुलिस टीम प्रयागराज की ओर जाने वाले वाहनों को रोक रहे हैं और उन्हें वापस कर दिया जा रहा है।
Mahakumbh Mela: बाहरी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक
प्रयागराज की ओर जाने वाले बाहरी जनपदों के सड़कों पर बैरियर लगाया गया है। प्रयागराज की सीमाओं को सील करने और बाहरी जिलों की सड़कों को ब्लॉक कर देने से यातायात व्यवस्था चरमरा गयी है। लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रयागराज जाने वाले हाइवे पर भयंकर जाम लगा हुआ है। वाराणसी जिले में मिर्जामुराद के रखौना स्थित रिंग रोड के पास प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है।

इसके साथ ही भदोही से प्रयागराज जाने वाले वाहनों को भी रोक कर वापस कर दिया जा रहा है। इसके साथ ही जौनपुर से वाराणसी होकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को बाबतपुर इलाके में रोक दिया गया है। इन वाहनों को वापस भेजा जा रहा है।
बाबतपुर चौकी इंचार्ज सत्यजीत सिंह के मुताबिक प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh )में मची भगदड़ और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों पर रोक लगाने के लिए आदेश दिये गये हैं। प्रयागराज में अत्यधिक भीड़ हो जाने के चलते श्रद्धालुओं को प्रयागराज जाने से रोका जा रहा है। वाहनों को जगह-जगह रोकने के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाबतपुर चौराहे से लेकर बसनी बड़ागांव हाईवे तक वाहनों का जाम लगा हुआ है। यहीं हालत जौनपुर-वाराणसी मार्ग पर भी देखने को मिल रहा है।
Mahakumbh Mela : सभी ट्रेनें निरस्त

महाकुंभ में भगदड़ की वजह से पीडीडीयू जंक्शन से प्रयागराज को गुजरने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में भी लोगों को घुसने से रोका जा रहा है। वहीं प्रयागराज से डाउन ट्रेन यात्रियों को और श्रद्धालुओं को लेकर पहुंच रही हैं।