Agra Accident: सोमवार सुबह लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बोलेरो और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में कार चालक मंदन कुमार की मौके पर मृत्यु हो गई। (Agra Accident News) जबकि दो घायलों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हो गए। (Agra Accident News) कार सवार सभी लोग बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे। वह दिल्ली से बिहार जा रहे थे।
Agra Accident News: बोलेरो की सीधी टक्कर
सोमवार सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही थी। लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 29 पर पहुंची। (Agra Accident News) सामने से लखनऊ की तरफ से आगरा की ओर आ रही बोलेरो गाड़ी से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
जबरदस्त भिड़ंत से कार में बैठे पांच व्यक्तियों गाड़ी के अंदर बंद हो गए तथा बोलेरो गाड़ी भी पलट गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज लुहारी अनुज कुमार शर्मा, यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर कार का इंजन पीछे आ जाने से लोगों के पैर फंसे हुए थे।
इंजन कार के अंदर फंसा
यूपीडा की टीम द्वारा क्रेन से इंजन आगे खिंचवाने के बाद ही लोगों को बाहर निकाला जा सका। दोनों गाड़ियों में पांच पांच सवारियां थीं। जिनमें सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो को सीएचसी फतेहाबाद पर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों बेबी देवी पत्नी हरेराम, सतेंद्र, सुबोध, अनूप को एसएन मेडिकल कॉलेज में भेजा। यहां पर दो घायलों की मृत्यु हो गई।