Agra News : आगरा में दिलचस्प मामला , मोमोज न लाने पर पत्नी पहुंची थाने….

Agra News : पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात है, लेकिन आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पति के मोमोज नहीं लाने पर पत्नी थाने पहुंच गई।

Agra News : क्या है पूरा मामला ?

एक महिला ने अपने पति से बाजार से मोमोज लाने के लिए कहा था। पति के मोमोज नहीं लाने पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक पहुंच गया। महिला ने पुलिस को फोन कर अपने पति की शिकायत कर दी। पुलिस ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र को भेज दिया।

Agra News : परिवार परामर्श केंद्र ने सुलझाया मामला

परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया। इस समझौते के तहत पति ने हफ्ते में दो बार पत्नी को मोमोज खिलाने का वादा किया। जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा खत्म हुआ।

Agra News : मोमोज – एक लोकप्रिय व्यंजन

मोमोज एक लोकप्रिय चाइनीज व्यंजन है जो भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। ये छोटे मैदे के बटर, स्पाइस्ड वेजीटेबल्स या गोश्त के भरे होते हैं। देश में ये एक ऐसा फूड बन चुका है जो तमाम राज्यों की हर गली में बिकता है और लोग इसे शाम के नाश्ते में बड़े चाव से खाते हैं। यह मामला हमें सिखाता है कि छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा नहीं करना चाहिए। यदि पति-पत्नी आपसी बातचीत और समझदारी से काम लें तो ऐसे झगड़ों को आसानी से सुलझाया जा सकता है।

Exit mobile version