Agra Women Safety: आगरा में महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत महिला सुरक्षा को लेकर पूरे जोन में 8 दिवसीय अभियान चलाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर महिलाओं से संवाद किया जाएगा और लोगों को महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर जागरुक किया जाएगा. एडीजी ने आगरा ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
इस अभियान को मिशन शक्ति और मिशन जागृति का नाम दिया गया है. जिसमें लाखों महिलाओं के साथ संवाद किया गया है और जागरूकता अभियान चलाए गए हैं. (Agra Women Safety) एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी महिला सुरक्षा को कटिबद्ध है और महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, मिशन शक्ति के तहत आगरा जोन में मिशन जागृति चला रहे है, जिसका सफल संचालन हो रहा है.
Agra Women Safety: 8 दिन तक चलेगा अभियान
एडीजी ने कहा कि अभी हमने 8 दिवसीय महिला सुरक्षा अभियान चलाया है. जिसमें मिशन शक्ति, मिशन जागृति, एंटी रोमियो, बीट पुलिसिंग की एक्टिविटी की तो समाज पर अच्छा असर आया है. आगे बताया कि मुख्यमंत्री पूरे नवरात्र दिनों के लिए महिला सुरक्षा अभियान लॉन्च करेंगे. जिस पर आगे फिर से जोन में कार्यवाई की जाएगी. Agra Women Safety) इस अभियान का उद्देश्य यही है कि महिला सुरक्षा के लिए महिलाओं को जागरूक किया जाए.
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में हमने महिलाओं की सोच और जागरूकता में बदलाव देखा है. इस कार्यक्रम से हमारे सभी अधिकारी जुड़े हुए और आने वाले समय में ये अभियान मिसाल बनेगा. एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मिशन जागृति के तहत हमने गांव शहर जाकर महिलाओं से संवाद किया है. करीब 15 लाख लोगों से बात की है. हमारी कोशिश है कि कैसे पीड़ित महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ा जाए. जो सरकारी संसाधन है उनका लाभ पीड़िता को कैसे मिले और इसे कैसे किया जाए.
इस संबंध में टीम भावना के साथ काम किया गया है और ये माइक्रो प्लानिंग के साथ किया जा रहा है. एडीजी ने कहा कि जो महिलाएँ लोकलाज के चलते केस दर्ज नहीं कराती हैं उनसे भी बात की गई है और उन्हें बताया गया है कि वो अपनी शिकायत दर्ज कराएं तो उस पर वैधानिक कार्रवाई होगी.