Ajay Devgn: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 33 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. अजय देवगन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी. डेब्यू फिल्म से ही अजय स्टार बन गए थे.
डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक अजय का जलवा जारी है. अब भी अजय फिल्मों में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. (Ajay Devgn) और रोमांटिक फिल्मों के अलावा अजय ने हॉरर कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है. स्त्री 2 से पहले अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की हॉरर फिल्म थी. हालांकि क्या अपपको पता है कि इस फिल्म की एक एक्ट्रेस के चलते अजय देवगन को उनके बेटे युग ने थप्पड़ जड़ दिया था.
Ajay Devgn : अजय ने फैमिली संग देखी थी ‘गोलमाल अगेन’
अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. (Ajay Devgn) गोलमाल अगेन में अजय के अलावा कुणाल खेमू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, तब्बू और परिणीति चोपड़ा ने भी काम किया था. अजय देवगन ने ये फिल्म अपनी फैमिली के साथ घर पर बैठकर भी देखी थी.
अजय को बेटे ने मार दिया था थप्पड़
जो किस्सा हम आपको सुना रहे हैं वो किस्सा खुद अजय ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में शेयर किया था. (Ajay Devgn) अजय ने बताया था कि जब गोलमाल अगेन में परिणीति चोपड़ा के कैरेक्टर की मौत हो गई थी तो उनका बेटा युग दुःखी होकर रोने लगा था. युग को देखकर अजय और काजोल के अलावा बेटी न्यासा भी हंसने लगीं. अजय ने बेटे से पूछा ‘क्या हुआ?’ इस पर युग ने पिता को धीरे से थप्पड़ मारते हुए कहा कि मुझसे बात न करें.
अजय ने कहा था कि, ‘वे जोर से हंसे. काजोल हंसना बंद नहीं करती हैं. मेरा बेटा सेकेंड हाफ में रोया, दो बार. और उसने मुझे भी थप्पड़ मारा. परी की मौत पर उसके आंसू लुढ़क रहे थे. वह मेरे लैप पर बैठा था और मैंने उससे पूछा कि क्या हुआ और उसने मुझे सिर्फ यह कहते हुए एक दिया कि ‘मुझे रोते हुए मत देखो.’ यह बहुत मजेदार है. यहां तक कि मेरे साथ घर के लोग भी इस पर हंसते हैं.’