Akshara Singh Bhojpuri News: स्टेज पर गा रही महिला से माइक छीनने पर भड़कीं अक्षरा सिंह, बोलीं- औरत होकर औरत का अपमान, धिक्कार है

Akshara Singh Bhojpuri News: भोजपुरी अदाकार अक्षरा सिंह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग और अपनी सुरीली अवाज के जरिए अपने फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई हुई हैं. अक्षरा की फिल्में और गाने भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों के बीच काफी मशहूर हैं. अक्षरा अक्सर महिलाओं के सम्मान को लेकर बात करती हुई नजर आती हैं.

इसी बीच उन्होंने एक बार फिर एक महिला के हक में आवाज उठाई है. (Akshara Singh Bhojpuri News) दरअसल अक्षरा सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक कलाकार महिला स्टेज पर गाना गा रही होती है. तभी पीछे से इवेंट की होस्ट आकर उन्हें बीच में ही रोक देती हैं. गाना गा रही महिला बार-बार होस्ट से कहती है कि दो मिनट उन्हें कुछ कहना है. बस दो मिनट प्लीज़.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

लेकिन होस्ट उन्हें आंख दिखाती हुई कहती है कि आराम से मैडम, आराम से. जैसे ही सिंगर अपनी बात शुरू करती है. होस्ट फिर उनकी बात काटकर स्टेज पर गेस्ट को बुलाती है. इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे से एक शख्स आता है सिंगर से माइक छीनते हुए कहता है छोड़ दीजिए. लेकिन सिंगर फिर से माइक लेकर कहती हैं कि ये ठीक नहीं है. आप मैरे साथ ठीक नहीं कर रहे है.

वह आगे कहती हैं कि एक कलाकार की इस तरह से बेइज्जती नहीं करनी चाहिए. अगर कोई गाना गा रहा हो और आप बार-बार बीच में उसे रोक रहे हैं. इस दौरान महिला अपनी बात कहते हुए भावुक हो जाती हैं. लेकिन वहां मौजूद शख्स उनसे बार-बार माइक छीनने की कोशिश करता रहता हैं. इस वीडियो पर अब अक्षरा सिंह का गुस्सा फूटा है.

अक्षरा ने एक कलाकार और एक औरत के साथ इस तरह के बर्ताव पर सवाल उठाए हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस अपने ट्वीट में मर्यादा, अभद्रता और जाहीलो जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए इवेंट की होस्ट महिला को फटकार लगाई है. एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि स्टेज पे माइक छीन रही ये औरत भी शायद ये भूल गई हैं कि एक औरत होकर औरत का अपमान कर रही हैं धिक्कार है. अक्षरा के सपोर्ट में कई लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं.

Atique Ahmed : कैसे अतीक के जेल जाने के बाद से शाइस्ता ने संभाला अपराध का साम्राज्य?

ये भी पढ़े…https://sunilvermamediagroup.com/?p=48178

Exit mobile version