Aligarh News: सड़क किनारे खड़ी कैंटर से टकरायी पुलिस वैन, दारोगा, तीन कांस्टेबल और कैदी की मौत, मचा हड़कंप

Aligarh News: जिले के लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी मोड़ पर गुरूवार सुबह दर्दनाक हादसा घटित हुआ। यहां फिरोजाबाद से बुलंदशहर एक कैदी को लेकर जा रही पुलिस वैन हादसे का शिकार हो गयी। पुलिस वैन सड़क किनारे खड़े कैंटर में टकरा गयी। हादसा इतना ज्यादा भीषण था कि पुलिस वैन के परखच्चे ही उड़ गये। इसी दर्दनाक हादसे में वैन में सवार एक दारोगा, तीन कांस्टेबल और कैदी की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Aligarh News) वहीं घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Aligarh News: लोगों ने सुनी धमाके जैसी आवाज

मिली जानकारी के अनुसार लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी मोड़ पर बस चालक ने पुलिस वैन को ओवरटेक किया। इसके बाद पुलिस वैन ने आगे निकलने का प्रयास किया। तेज रफ्तार होने के कारण पुलिस वैन हाईवे पर सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसा। हादसा इतना ज्यादा जबरदस्त था कि काफी दूर तक धमाके जैसी आवाज लोगों को सुनायी दी। वहीं पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गये। पुलिस वैन में सवार पांच पुलिसकर्मी और एक कैदी सवार थे।

ये भी पढे- उम्मीद है जल्द खत्म होगा… भारत- पाकिस्तान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान

पुलिसकर्मी कैदी को लेकर फिरोजाबाद से बुलंदशहर जा रहे थे। (Aligarh News) पुलिस वैन के हादसे के शिकार होने पर कैदी और पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक शहर मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फिरोजाबाद से पुलिसकर्मी सरकारी वैन से मुजफ्फरनगर के रहने वाले गैंगस्टर के कैदी गुलशनवर को पेशी के लिए बुलंदशहर लेकर जा रहे थे।

लोधा थाना क्षेत्र के चिकावटी मोड़ पर पुलिस वैन खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसे में एसआई रामसजीवन, कांस्टेबल बालवीर, रघुवीर, चालक सिपाही चंद्रपाल और कैदी गुलशनवर की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल सिपाही शेरपाल सिंह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version