Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर ब्लॉक हरगांव की ग्राम पंचायत नबीनगर फतेहपुर बहुत बडा धोटला नबीनगर के पुरब एक सड़क पटवाई गाई थी (Uttar Pradesh) और उसी को दुबारा काम करवाया जा रहा है मनरेगा में काम कर रहे लेबर रजिस्टर पर 13 दिखया है जबकि 7 लेबर काम करते हैं (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश सरकार के साथ पूरी तरह से धोखा कर रहे एक रोड जो कि पिछली पंचवर्षी में पटाई जा चुकी थी उसी को दोबारा मनरेगा में दिखाया जा रहा है.
जबकि इस पर कोई कार्य होने वाला नहीं है फिर भी इस पर साथ लेबर लगाकर कार्य दिखाया जा रहा है. प्रधान प्रतिनिधि शीबू से जब पूछा गया उनके तेवर बदल गए उन्होंने एक पत्रकार से कहा मैं सभी अधिकारियों से मिलजुल कर कार्य करता हूं आपको जिससे भी शिकायत करना है करो जाकर के मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता प्रधान प्रतिनिधि शिबू तथा ग्राम विकास अधिकारी दोनों की मिली भगत से सरकारी पैसे में हो रहा बंदर बांट जब की माननीय मुख्यमंत्री का कहना है कहीं भी भ्रष्टाचार तथा कोई भ्रष्टाचार अधिकारी गलत कार्य करते पकड़ा गया तो तत्काल उसे सस्पेंड किया जाएगा लेकिन ब्लॉक हरगांव की ग्राम पंचायत नबीनगर फतेहपुर में खुलेआम होरहा है। भ्रष्टाचार एक पत्रकार को प्रधान ने दे डाली धमकी।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत और मनरेगा अधिकारी मिलकर इस योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं और सरकारी धन का गबन कर रहे हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही है।