
Allu Arjun-Atlee Movie: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और निर्देशक Atlee Kumar अपनी आने वाली फिल्म AA22xA6 को लेकर चर्चा में बनें हुए हैं, ये फिल्म बहुत ही शानदार होने वाली है, क्योंकि इसे बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्म को बनाया जा रहा है, कुछ समय पहले ही एटली कुमार ने अनाउंस किया था कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है, वहीं अब दीपिका पादुकोण के साथ ही बॉलीवुड की एक और हसीना ने फिल्म की टीम को ज्वाइन कर लिया है, आइए जानते हैं कि वे हसीना कौन हैं, साथ ही यह भी बताते है कि उनका फर्स्ट लुक कब सामने आएगा।
अल्लू अर्जुन-एटली की फिल्म AA22xA6
अल्लू अर्जुन-एटली कुमार के कोलेबोरेशन के लिए फिल्म लवर्स बहुत अधिक उत्साहित हैं, क्योंकि दोनों ही अपनी फील्ड में झंडा गाड़ चुके है। (Allu Arjun-Atlee Movie) अल्लू अर्जुन-एटली कुमार की फिल्म का टाइटल अब तक अनाउंस नहीं किया गया है, मेकर्स इसे अभी के लिए AA22xA6 नाम दिया है। वहीं दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते दिखाईं देंगी और अब फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की भी एंट्री हो चुकी है।
Also Read –Anjali Arora News: अंजलि अरोड़ा को शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बदले, ऑफर हुई इतनी कीमती चीज नाम सुन उड़ जाएंगे होश
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के फिल्म में शामिल होने की खबरें आ रहीं हैं, हालांकि अब तक मेकर्स ने इस खबर को कंफर्म नहीं किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि मृणाल ठाकुर के फिल्म में शामिल होने का ऑफिशियल ऐलान मृणाल ठाकुर के जन्मदिन पर किया जाएगा, साथ ही उसी दिन उनका फर्स्ट लुक भी जारी किया जाएगा। (Allu Arjun-Atlee Movie) बता दें कि मृणाल ठाकुर का जन्मदिन 1 अगस्त को होता है, तो ऐसे में दर्शक 1 अगस्त को धमाकेदार सरप्राइज़ के लिए तैयार हो जाएं।
कब रिलीज होगी अल्लू अर्जुन की ये फिल्म
AA22xA6 फिल्म का निर्देशन Atlee Kumar करने वाले हैं, जो जवान जैसी फिल्मों को निर्देशित करने के लिए जाने जाते हैं। (Allu Arjun-Atlee Movie) वहीं अल्लू अर्जुन पहली बार एटली कुमार संग काम कर रहे हैं, जबकि दीपिका पादुकोण जवान फिल्म में एटली संग काम कर चुकीं हैं। (Allu Arjun-Atlee Movie) वहीं यदि मृणाल के फिल्म में शामिल होने की खबरें सच होती हैं तो वे भी पहली बार एटली कुमार संग काम करते नजर आएंगी। AA22xA6 फिल्म साइंस-फिक्शन पर आधारित होगी, फिल्म कब तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।