Amethi News: मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमेठी के 27 युवा अमृत कलश लेकर लखनऊ होते हुए दिल्ली पहुंचे जिसमें विकासखंड शुक्ल बाजार से अर्पित मिश्रा और अर्पित तिवारी शामिल रहे। आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर देश में 2 साल से मनाए जा रहे अमृत महोत्सव समारोह के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान का भी आज 31 अक्टूबर को समापन हो जाएगा।
Amethi News: अमृत कलश यात्रा की शुरुआत
इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों से अमृत कलश लेकर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर पहुंचे युवाओं को संबोधित करेंगे, (Amethi News) चुनावी राज्यों के राज्यपाल सहित दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे अमृत कलशो में देश के प्रत्येक गांव की मिट्टी दिल्ली लाई गई है 30 अक्टूबर को एक भव्य समारोह में कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया गया।
इसी मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक अमृत वाटिका भी बनेगी मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलस के जरिए गांव-गांव से मिट्टी दिल्ली लाई गई इसे एक बड़े कलश भारत कलश में डालकर मिलाया गया इसका उद्देश्य देश की एकता को प्रकट करना है। (Amethi News) देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती इस पल का गवाह बनेगी। किसी भी सच्चे नागरिक के लिए उसके देश की मिट्टी से बढ़कर कुछ नहीं होता हमारे वीर जवान वतन की मिट्टी की खातिर बलिदान हो गए और दुश्मन को मौत के घाट भी उतारा, मिट्टी से ही जीवन है और मिट्टी से ही जीवन का अंत मिट्टी पवित्रता की परिकाष्ठा भी है और संकल्पों की शक्ति भी है, अथर्ववेद में कहा गया है भूमि मेरी माता है और मैं उसका पुत्र हूं आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान विगत वर्ष देश में जिस प्रकार से हर घर तिरंगा अभियान की सफलता को देखा वह निश्चित ही अभूतपूर्व था।
इतना ही नहीं दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले भारतीयों ने अपने परिवार के साथ विदेश की धरती पर भी तिरंगा झंडा फहराया था देश के प्रधानमंत्री के भाषणों में एक संकल्प अक्सर सुनने को मिलता है सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। (Amethi News) मेरा वचन है भारत मां को मैं शीश नहीं झुकने दूंगा इस संकल्प की शक्ति की आज दुनिया में भारत की जय जयकार हो रही है अब विकसित भारत के लिए करोड़ों भारतीयों को मिलकर प्रधानमंत्री मोदी के उसे मंत्र को चरितार्थ करने का समय आ गया है।