Anuradha Paudwal Birthday: एक दौर ऐसा था, जब बॉलीवुड में अनुराधा पौडवाल की तूती बोलती थी. शायद ही कोई ऐसी फिल्म होती थी, जिसके गाने अनुराधा पौडवाल की आवाज से सजे नहीं होते थे. आज अनुराधा पौडवाल का जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्से बता रहे हैं.
Anuradha Paudwal Birthday: अनुराधा पौडवाल का असली नाम
अनुराधा पौडवाल का असली नाम अलका नंदकरनी है. उनका जन्म 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के करवार जिले में हुआ था. (Anuradha Paudwal Birthday) उन्होंने मुंबई में ही पली-बढ़ीं. अनुराधा ने अपने करियर की शुरुआत शादी के बाद बदले हुए नाम से की थी.
बिना ट्रेनिंग आवाज की मल्लिका बनीं अनुराधा
अनुराधा पौडवाल ने संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली थी. वह बचपन से ही लता मंगेशकर की बड़ी फैन थीं और उनकी आवाज की नकल किया करती थीं. धीरे-धीरे उनकी आवाज में एक अलग ही जादू आ गया. (Anuradha Paudwal Birthday) 90 के दशक में तो उनका दौर था. उनकी आवाज को लता मंगेशकर से भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा था.
अनुराधा पौडवाल ने अपने करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म अभिमान से की थी. इस फिल्म में उन्होंने जया भादुड़ी के लिए एक श्लोक गाया था. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए, जिनमें दिल है कि मानता नहीं, बेटा, आशिकी, कर्मा, दीवाना, और डर जैसी फिल्में शामिल हैं.
फिल्मी गानों से दूरी
अनुराधा पौडवाल ने फिल्मी गानों से दूरी बनाने का फैसला गुलशन कुमार की हत्या और अपने पति अरुण पौडवाल के निधन के बाद लिया था. (Anuradha Paudwal Birthday) गुलशन कुमार के साथ उनके काफी अच्छे संबंध थे और उन्होंने अनुराधा को कई हिट गाने दिए थे. अरुण पौडवाल भी एक संगीतकार थे और उन्होंने अनुराधा के कई गीतों को कंपोज किया था.
अनुराधा पौडवाल आज भी लोगों की पसंदीदा गायिका हैं. उन्होंने भजनों से लेकर बॉलीवुड के गीतों तक में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. उनकी आवाज में एक ऐसा जादू है, जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है.
अनुराधा पौडवाल एक ऐसी गायिका हैं, जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है. उनकी आवाज ने कई फिल्मों को हिट बनाया है. उनकी आवाज आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है.