
Arbaaz Khan Daughter Name: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और उनकी दूसरी पत्नी शूरा खान ने हालहि में बेटी को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद पूरा परिवार शूरा खान और उनकी बेटी को देखने के लिए अस्पताल पहुँचे थे। तो वहीं अब शूरा खान और उनकी बेटी घर चले गए हैं। (Arbaaz Khan Daughter Name) जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिसमें Arbaaz Khan बेटी को गोद में लिए हुए था। तो वहीं अब जाकर अरबाज खान ने अपनी बेटी का नामकरण कर दिया है। चलिए जानते Arbaaz Khan की बेटी कितनी अमीर है।
Arbaaz Khan Daughter Name: अरबाज खान की बेटी का क्या नाम है
अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान ने 5 अक्टूबर 2025 को अपनी पहली संतान, एक बच्ची का स्वागत किया है। शूरा खान, जिन्होंने हिंदुजा अस्पताल में जन्म दिया था। अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो वहीं दोनों ने बेटी का नामकरण कर दिया है। बता दे कि अरबाज खान और शूरा खान की बेटी का नाम Sipaara Khan रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसके बारे में दी जानकारी
अरबाज खान और शूरा खान की बेटी कितने अमीर हैं
Also Read –Viral Video: ‘पापा! मुझे मत बेचो, मैं आपका गुड्डा हूं’… देखें वो पल जो रोने पर कर देगा मजबूर
अरबाज खान नेटवर्थ
अरबाज खान ना केवल एक एक्टर ही अपितु वो एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। अरबाज खान का खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है। जिसमें उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म दंबग और उसका सीक्वल बनाया है। उसमें अरबाज खान ने एक्टिंग भी किया है। (Arbaaz Khan Daughter Name) अरबाज खान की यदि कुल संपत्ति की बात करे तो उनकी कुल संपत्ति 500 करोड़ रूपए के करीब है। अरबाज खान की कुल संपत्ति में उनकी बेटी का भी अधिकार होगा। बता दे कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा का एक बेटा भी है। जिसका नाम अरहान खान है।
शूरा खान कितनी अमीर हैं
शूरा खान एक बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट और शूरा लीजर प्राइवेट लिमिटेड की संस्थापक हैं। 35 साल की उम्र में शूरा खान ने कई सारी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ काम किया है। यदि शूरा खान के कुल नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेवर्थ 10 करोड़ रूपए के करीब है। शूरा खान की संपत्ति भी उनकी बेटी की होगी।







