Arjun Kapoor watched Tiger 3: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी थिएटर पहुंचे हैं. इनमें से एक हैं अर्जुन कपूर.
अर्जुन कपूर ने टाइगर 3 देखने के लिए अपने दोस्त और फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ साउथ मुंबई के एक थिएटर में पहुंचे थे. (Arjun Kapoor watched Tiger 3) दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Arjun Kapoor watched Tiger 3: कैजुअल लुक में नजर आए अर्जुन
इन फोटोज में अर्जुन कपूर कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक कैप लगाई हुई है. अर्जुन कपूर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा फिल्म देखने नहीं गई थीं.
सलमान खान और अर्जुन कपूर के बीच पिछले कुछ सालों से तनाव की खबरें आ रही थीं. बताया जाता था कि मलाइका अरोड़ा को डेट करने के बाद से दोनों के बीच अनबन हो गई थी. मलाइका अरोड़ा ने पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं.
अर्जुन कपूर ने कभी भी पब्लिक में सलमान खान के साथ कोल्ड वॉर पर बात नहीं की है, लेकिन उनके पिता बोनी कपूर ने ये कंफर्म किया था कि बीते कुछ सालों में सलमान के साथ उनके रिश्तों में खटास आ गई है.
हालांकि, अर्जुन कपूर के टाइगर 3 देखने के लिए थिएटर पहुंचने से इन खबरों का खंडन हो गया है. (Arjun Kapoor watched Tiger 3) माना जा रहा है कि दोनों कलाकारों ने अपने बीच की अनबन को दूर कर लिया है.
अर्जुन कपूर ने 2012 में आई फिल्म इश्कजादे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सलमान खान ने ही अर्जुन को एक्टिंग में करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया था. इतना ही नहीं उन्होंने अर्जुन को डेब्यू के लिए तैयार करने में भी मदद की थी.
दोनों कलाकार एक-दूसरे के करीबी दोस्त थे. हालांकि, मलाइका अरोड़ा को डेट करने के बाद से उनके रिश्ते में तनाव आ गया था.