Assembly Election 2023: मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में शामिल शहडोल जिले की तीन विधानसभा सीटें जयसिंहनगर, ब्यौहारी व जैतपुर विधानसभा पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज जनता करेगी। प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच लोकतंत्र के महापर्व पर आज आमजनता प्रदेश सरकार चुननें के लिये मतदान करेगी।
सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के 966 पोलिंग बूथ में मतदाता अपनें मताधिकार का उपयोग करेंगे। (Assembly Election 2023) जिसमें विधानसभा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 ब्यौहारी में 350, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 जयसिंहनगर में 301, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 जैतपुर नें 315 पोलिंग बूथ बनायें गये हैं। जिसमें ब्यौहारी में 278043 मतदाता, जयसिंहनगर 255939 व जैतपुर में 247504 मतदाता अपनें मताधिकार का उपयोग करेंगे।
Assembly Election 2023: जिले में इन दलों से यह प्रत्याशी मैदान में
ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में
कांग्रेस से रामलखन सिंह, भाजपा से शरद जुगलाल कोल, गोंगपा से पुरुषोत्तम सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से रामदरश मांझी, सपाक्स से देवीदीन मैदान में हैं। वहीं जयसिंहनगर विधानसभा से कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना हैं जिनमें कांग्रेस से नरेन्द्र मरावी, भाजपा मनीषा सिंह, बसपा से रंजीत सिंह, सपा से इंजी कौशलेन्द्र कुमार बैगा, विंध्य जनता पार्टी फूलवती सिंह, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से बेसाहू लाल बैगा, इंडियन पीपुल्स अधिकार पार्टी से मनोज पनिका सहित 5 निर्दलीय प्रत्यासी अजय कोल, कामता सिंह मसराम, रमेश कोल, शिवकुमार बैगा मैदान में हैं। (Assembly Election 2023) इसी तरह जैतपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें कांग्रेस से सुश्री उमा धुर्वे, भाजपा से जय सिंह मरावी, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से शिवप्रसाद, बहुजन गोंडवाना पार्टी से नारायण, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया से भीमसेन सिंह, सपा से विश्वेशर सिंह, वास्तविक भारत पार्टी से काजल मौसी, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से फतेह बहादुर सिंह आजाद समाज पार्टी से कतहुरा, गोंगपा से भारत सिंह, विंध्य जनता पार्टी से विक्रम बैगा सहित निर्दलीय चमरु बैगा मैदान में है।
दोपहर 1 बजे तक शहडोल जिले के तीनों विधानसभा को मिलाकर हुआ 43.93 प्रतिशत मतदान शहडोल जिले के जयसिंहनगर जयपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कई ग्रामों में चुनाव बहिष्कार के मुद्दे भी सामने आए जिसमें सड़क और पानी इन समस्याओं को लेकर कुछ ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था परंतु जिला प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंची और समझाइए देते हुए मतदान करने की गुजारिश की