Ayodhya
अयोध्या 10 जुलाई 2024 जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक वर्ग को छोड़कर) शादी अनुदान योजनान्तर्गत जिला स्तरीय स्वीकृति समिति एवं जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में किया गया (Ayodhya) जिसमें जनपद अयोध्या के सभी मा0 जनप्रतिनिधियों एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के समस्त उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी, अयोध्या द्वारा प्रतिभाग किया गया। (Ayodhya) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजनान्तर्गत आवेदको की आय सीमा में बढ़ोत्तरी की गयी है। विगत वर्ष यह सीमा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080/ एवं शहरी क्षेत्र मे ₹ 56460/ थी जो अब बढ़ाकर दोनो क्षेत्रों में समान रूप से ₹100000/ कर दी गयी है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त योजनान्तर्गत आज तक किये गये 251 आनलाइन आवेदन पत्रों जिला स्तरीय स्वीकृति समिति के समक्ष स्वीकृति हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अयोध्या द्वारा प्रस्तुत किया गया। जनपद अयोध्या को वर्तमान वित्तीय वर्ष में शासन द्वारा कुल 422 लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने हेतु प्रति पुत्री 20000 रुपए की दर से कुल रू0 84.40 लाख का आवंटन किया गया है। (Ayodhya) समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष नियमावली/शासनादेश में निहित प्राविधानों के तहत प्रथम आवक प्रथम पावक प्रणाली के तहत बजट आवंटन की सीमा तक पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। अभी तक प्राप्त 251 आवेदन पत्रों का सत्यापन के उपरान्त पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए अवशेष बजट के सापेक्ष दिनांक 31 मार्च 2025 तक प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों हेतु प्रथम आवक प्रथम पावक सिद्धान्त के अनुसार भुगतान की कार्यवाही की जाए। जिला अनुश्रवण समिति के अंतर्गत जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि उक्त योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही किया जाए।
जिससे कि जनपद अयोध्या के समस्त पात्र लाभार्थियों को उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अयोध्या को निर्देशित किया गया की उनके पोर्टल पर प्राप्त होने वाले समस्त आनलाइन आवेदन पत्रों को समय सीमा के अन्तर्गत सत्यापन कराकर ससमय अग्रसारित कराना सुनिश्चित करे।