Ayodhya
अयोध्या के संत महात्मा अथवा नागरिक बंधु भगिनी जो श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में रामलला के दर्शन नित्य करना चाहते हैं. (Ayodhya) वे सभी संत महापुरुष एवं श्रद्धालुजन राम कचहरी आश्रम रामकोट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कैम्प कार्यालय आकर अथवा रामपथ पर बिरला धर्मशाला के सामने स्थित तीर्थ यात्री सेवा केंद्र आकर अपना आधार कार्ड दिखाकर फॉर्म भरकर आवेदन करके, नित्य दर्शन का अनुमति पत्र,प्रातः काल 10 बजे से सायं 6 बजे, तक प्राप्त कर सकते हैं सुरक्षा संबंधी सभी विधिनिषेध जो आज लागू हैं उनका पालन करना होगा जैसे मोबाइल फोन अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे अपने साथ पूजा सामग्री प्रसाद मिष्ठान दीपक बाती धूपबत्ती अगरबत्ती आदि लेकर प्रवेश नहीं होगा (Ayodhya) आज भी यही व्यवस्था है जिनके पास अनुमति पत्र है केवल वही सन्त महापुरुष अथवा भक्तजन अकेले नित्य दर्शन को जाएंगे डी-1. से ही प्रवेश होगा एक बार बनाया गया अनुमति पत्र 6 मास तक ही मान्य होगा, 6 मास के पश्चात नवीनीकरण कराया जा सकेगा, यदि पाया गया कि नित्य दर्शन के नाम पर अनुमतिपत्र लिया गया और एक महीने में एक-दो बार ही आते हैं तो पास निरस्त किया जा सकता है,अपना प्रवेश पत्र नित्य दर्शन के समय पुलिस चेकिंग बूथ पर दिखाना होगा चंपत राय महामंत्री श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या