Ayodhya News: प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: आज से शुरू होगा तीन दिन का उत्सव, बदली गई मंदिर में दर्शन व्यवस्था, जानिए डिटेल

Ayodhya News: दिव्य, भव्य, चमकती, दमकती अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ का उल्लास छलक रहा है। प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाई जा रही वर्षगांठ का तीन दिवसीय उत्सव शनिवार से शुरू होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर वे रामलला का अभिषेक कर महाआरती उतारेंगे। इसके बाद अंगद टीला पर पहली बार मौजूद श्रद्धालुओं व मेहमानों को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को पूरे दिन उत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन व राममंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी जुटे रहे।

प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव में प्रदेश सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री के भी पहुंचने की संभावना है। (Ayodhya News) मुख्यमंत्री तकरीबन पांच घंटे तक अयोध्या में ही रहेंगे। भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला 22 जनवरी 2024 को विराजमान हुए थे। उस वर्ष के मुहूर्त के अनुसार इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव 11 जनवरी को मनाई जानी है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने की घोषणा की है। पहले दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी। इसमें गीत-संगीत, कला व साहित्य जगत की तमाम नामी गिरामी हस्तियां अपनी प्रस्तुति देंगी। ट्रस्ट की तरफ से मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया था। वह सुबह 10 बजे के करीब अयोध्या पहुंच जाएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रथम वर्षगांठ के कार्यक्रम को देखते हुए तीन दिन तक सभी तरह के वीआईपी पास निरस्त कर दिए गए हैं। अंगद टीला पर रामलला के श्रद्धालुओं को भोग प्रसाद भी शनिवार की सुबह 11 बजे से वितरित किया जाएगा। प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। (Ayodhya News) इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण का ट्रायल कर चुकी है। मंत्र जाप और पारायण के प्रसारण और रिकॉर्डिंग की जबर्दस्त मांग है। रिकार्डिंग की लालसा रखने वाले प्रतिष्ठितजनों के लिए ट्रस्ट ने बड़ी संख्या में पेन ड्राइव खरीदा है।

Ayodhya News: 50 क्विंटल फूलों से सज रहा मंदिर

राम मंदिर की प्रथम वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर को 50 क्विंटल से भी अधिक के फूलों से सजाया जा रहा है। पूरे मंदिर परिसर में भव्य लाइटिंग की गई है। रामजन्मभूमि पथ व रामपथ को भी जगह-जगह सजाया जा रहा है। इसके अलावा 11 नंबर के वीआईपी गेट को भव्य तरीके से सजाया गया है। (Ayodhya News) अन्य द्वारों पर भी फूलों से सजावट की गई है। वहीं नगर निगम की ओर से कार्यक्रम को देखते हुए पेड़ों पर भी झालर लाइट लगाने का काम किया जा रहा है। इस विशेष मौके पर रामलला के लिए खास वस्त्र भी तैयार किए गए हैं।

सीसीटीवी से निगरानी, रूट डायवर्जन लागू

शनिवार से शुरू हो रहे कार्यक्रम को लेकर पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं। मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के अलावा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए रूट डायवर्जन भी किया जाएगा। एसएसपी राजकरण नय्यर ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है। (Ayodhya News) महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की जाएगी। प्रवेश द्वारों पर लगातार चेकिंग की जाएगी। पूरे कार्यक्रम की सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। एटीएस की टीम भी सुरक्षा के लिए लगाई गई है।

प्रतिष्ठा द्वादशी पर आज होंगे ये कार्यक्रम

Exit mobile version