Ayodhya News: अयोध्या विवाद पर बीजेपी सहित विपक्ष की भी नजर है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन-फानन में महंत राजू दास को लखनऊ बुलाया है. महंत राजू दास और सीएम योगी के बीच सीएम आवास में लगभग 25 मिनट बातचीत हुई है. महंत राजू दास ने अयोध्या डीएम नीतीश कुमार के साथ झगड़े पर अपनी बात सीएम के पास रखी है. अयोध्या में तैनात अधिकारियों के व्यवहार और कार्यप्रणाली पर ऐतराज जताते हुए महंत राजू दास ने सीएम योगी के सामने अपनी बात रखी है.
इसके साथ ही अयोध्या में उपजे साधु-संतों के बीच के असंतोष पर भी अपने पक्ष को सीएम योगी के सामने रखा है. (Ayodhya News) वहीं महंत राजू दास ने सीएम योगी के सामने बीजेपी नेताओं में असंतोष निराशा और कार्यप्रणाली पर भी अपनी बात रखी. अयोध्या में पुलिस चुंगियों की वसूली समेत तमाम जन परेशानियों की बात को रखा, जिसकी वजह से भाजपा की चुनावी हार हुई.
Ayodhya News: सीएम योगी ने की महंत से बातचीत
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, उत्तर प्रदेश की फैजाबाद सीट पर बीजेपी को हार मिली थी. अयोध्या में हुई बीजेपी की हार को लेकर समीक्षा का दौरा अब भी जारी है. वहीं अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर हुई समीक्षा बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास की तीखी नोक झोंक हो गई. इस दौरान योगी सरकार के दो मंत्री भी वहां मौजूद थे. वहीं महंत और डीएम के बीच हुई नोंक-झोंक के बाद महंत राजूदास के गनर को हटा दिया गया. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास के गनर हटाए जाने पर सियासी पारा चढ़ गया. इसको लेकर विपक्ष भी बीजेपी पर हमलावर है.