Baghpat News: दिल दहला देने वाली घटना बागपत के खेकड़ा इलाके से सामने आई है… जहां एक चलती ट्रेन में सीट के मामूली विवाद ने एक ज़िंदगी छीन ली। LIVE मारपीट के इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ युवक एक शख्स को बेरहमी से पीट रहे हैं… और आसपास कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया। (Baghpat News) लोग मोबाइल में पूरी घटना रिकॉर्ड करते रहे और तमाशबीन बनकर घटना देखते रहे । वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है ।
ये तस्वीरें शुक्रवार रात दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन की हैं… जहां सीट को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खौफनाक रूप ले लिया। मारपीट में बुरी तरह घायल हुआ युवक खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान का रहने वाला दीपक यादव (39वर्षीय) था, जो रोज़ाना दिल्ली से अपने घर आता-जाता था। (Baghpat News) बताया गया है कि दीपक दिल्ली के भगीरथ पैलेस में एक दुकान पर नौकरी किया करता था। (Baghpat News) घटना उस वक़्त हुई जब ट्रेन दिल्ली से चली ही थी, और कुछ यात्रियों ने दीपक से जबरन सीट खाली करने को कहा। (Baghpat News) विरोध करने पर पहले बहस, फिर धक्का-मुक्की और आखिरकार बर्बर पिटाई शुरू हो गई। ट्रेन खेकड़ा स्टेशन पहुंचते ही हमलावर मौके से कूदकर फरार हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Also Read –Aligarh News: सुरेंद्रनगर पानी की टंकी निकट जोन कार्यालय के निर्माण कार्य पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार फर्म पर लगाया 30 लाख का जुर्माना
“हमें फोन पर बताया गया कि दीपक को कुछ लोगों ने ट्रेन में बुरी तरह पीटा है… हम दौड़ते हुए अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी…” — परिजनपरिजनों का आरोप है कि यह हमला पहले से रची गई साजिश का हिस्सा हो सकता है, क्योंकि कुछ दिन पहले दीपक के दोस्तों से भी इसी ट्रेन में झगड़ा हो चुका था। (Baghpat News) उन्होंने बताया कि करीब दस दिन पहले भी इसी रूट की ट्रेन में मारपीट हुई थी… फिलहाल जीआरपी बड़ौत राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। कई यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।