Bahraich Bhediya News : यूपी के बहराइच जनपद में भेड़ियों का आतंक बरकरार है। अब तक इन खुलेआम घूम रहे खूंखार भेड़ियों ने नौ बच्चों समेत दस लोगों का शिकार किया है। इंसानों का शिकार करने के बाद आदमखोर हो चुके भेड़ियों को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। वहीं प्रशासन इन आदमखोरों को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन भेड़िया’ चला रहा है। वन विभाग ने अब तक चार भेड़ियों को पकड़ लिया है।
Bahraich Bhediya News : ग्रामीणों को भगवान से आस
वहीं अभी दो भेड़िये लगातार खुलेआम घूम रहे हैं और दो दिन के अंदर एक मासूम को अपना निवाला भी बना चुके हैं। सोमवार को भी भेड़ियों ने एक पांच साल की बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया। भेड़ियों के हमले से डरे सहमे लोगों को अब किसी चमत्कार का ही इंतजार है। लोग भेड़ियों से मुक्ति पाने के लिए भगवान की शरण में चले गये हैं और पूजा-पाठ शुरू कर दिया है।
Bahraich Bhediya News : ग्रामीणों ने किया सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ
बहराइच में ग्रामीण भेड़ियों को गांव से भगाने के लिए ‘चमत्कार’ की आस में है। मंगलवार को ग्रामीणों ने मंदिर में इकट्ठा होकर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। भगवान भरोसे ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग अभी तक भेड़ियों को पकड़ नहीं सका है। जिसके चलते आए दिन मासूम बच्चों की जान जा रही है।
अब केवल बजरंगबली ही आदमखोर भेड़ियों से मुक्ति दिला सकते हैं। वहीं मंदिर के पुजारी का कहना है कि सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ से बुरी ताकतें दूर भाग जाती हैं। ऐसे में जब सभी लोग हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो बजरंगबली जरूर ही कोई कमाल दिखायेंगे।