Bahraich News: मिहींपुरवा बहराइच कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज के ग्राम उर्रा के मजरा तमोलिनपुरवा में मां के साथ खेत गयी बालिका को मौत के घाट उतारने वाला तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
बच्ची की मौत के बाद ग्रामीणों में काफी दहशत थी और लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर तेंदुआ को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग ने घटना वाली जगह पर बुधवार की रात में पिंजरा लगाया था लेकिन दो दिनों तक तेंदुआ पिंजरे के आसपास नहीं आया।
शुक्रवार की रात को तेंदुआ वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में बंधी बकरी के शिकार के लालच में आया तो तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया।
तेंदुआ के पिंजरे में कैद होते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।