Bandaa Singh Chaudhary Trailer: ‘बंदा सिंह चौधरी’ फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित रियल स्टोरी है। अरशद वारसी की इस फिल्म का आज यानी 1 अक्तबूर को ट्रेलर रिलीज किया गया है। अभिषेक सक्सेना द्वारा निर्देशित बंदा सिंह चौधरी ने पहले ही प्रशंसकों के बीच उत्सुकता जगा दी है, खासकर इसके आधार को लेकर और यह कि क्या कहानी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में अरशद एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
Bandaa Singh Chaudhary Trailer: सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है फिल्म का ट्रेलर
‘बंदा सिंह चौधरी’ ट्रेलर में भारत और पाक के युद्ध 1971 की सांप्रदायिक हिंसा का जीवंत चित्रण दिखाया गया है। फिल्म में अरशद के साथ महर विज भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में अरशद और महर के प्यार को पर्दे पर खूबसूरती से दिखाया गया है। हालांकि, उनका यह प्यार सांप्रदायिक हिंसा की बली चढ़ जाता है। (Bandaa Singh Chaudhary Trailer) ट्रेलर रिलीज होने के बाद से दर्शकों का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। “बंदा सिंह चौधरी” सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है। यह पहचान, न्याय और समाज में अपनी जगह बनाने की लड़ाई की एक खोज है। बंदा का किरदार अनगिनत व्यक्तियों के संघर्ष को दिकाता है। ट्रेलर में अरशद जैसे-जैसे अपने आस-पास के खतरों से निपटते हैं, फिल्म का हर सीन उतना ही दिलचस्प हो जाता है।
ट्रेलर के वायरल होने के बाद इसे दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। (Bandaa Singh Chaudhary Trailer) एक यूजर ने लिखा, ‘सही घटना पर आधारित लग रही है फिल्म।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरशद का यह अवतार देख फिल्म को देखने की उत्सुकता भी दोगुनी हो गई है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अरशद एक्शन में धमाल मचा रहे हैं। सच में ट्रेलर देखकर काफी मजा आ गया है।’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि अरबाज खान प्रोडक्शंस में बनी फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ आगामी 25 अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है। एकेएस मूवीज एंटरटेनमेंट, मेहर विज प्रोडक्शंस और जी म्यूजिक कंपनी की पेशकश फिल्म दर्शकों को इस्टोरिकल फेज दिखाने जा रही है।