Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की गई है। यह अपील बांग्लादेश पुलिस के राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो (NCB) ने इंटरपोल से की है। उन्होंने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और 11 अन्य लोगों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की है। (Bangladesh) इन सभी पर बांग्लादेश में अस्थिरता फैलाने की साजिश रचने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। इसकी जानकारी बांग्लादेशी मीडिया ने दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक इनामुल हक सागर ने शनिवार को कहा, “NCB शाखा अदालतों, सरकारी अभियोजकों या जांच एजेंसियों से मिली अपीलों के आधार पर ऐसे अनुरोधों पर कार्रवाई करता है। ये आवेदन उन आरोपों के संबंध में दायर किए जाते हैं, जो जांच के दौरान या जारी मामले की कार्रवाई में सामने आते हैं।”
Bangladesh: पिछले साल से भारत में रह रहीं शेख हसीना
बता दें कि शेख हसीना 5 अगस्त, 2024 से बांग्लादेश छोड़कर भारत में रह रही हैं। पिछले साल छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना बांग्लादेश से भाग गई थीं। इसके बाद हसीना की आवामी लीग की सरकार गिर गई थी। इस घटना के बाद बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में बनी अंतरिम सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि पूर्व बांग्लादेशी पीएम का बांग्लादेश प्रत्यर्पण हो जाए।
रेड कॉर्नर नोटिस के बारे में
जो लोग अपना देश छोड़कर दूसरे देश भाग जाते हैं और मुकदमा के पात्र होते हैं, उनके लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाता है। यह दुनियाभर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों से किया गया एक अनुरोध है कि वह प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इस तरह की कानूनी कार्रवाई लंबित रहने तक किसी व्यक्ति का पता लगाए और उसे गिरफ्तार करें।