Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki News)में एचडीएफसी बैंक में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां दर्जनों खाताधारकों के खातों से बैंक के द्वारा लाखों रुपये का लेनदेन किया गया। जानकारी के मुताबिक, बाराबंकी शहर के पैसार स्थित एचडीएफसी बैंक के बैंक मित्र विमलेश यादव ने जैदपुर थाना क्षेत्र के बोजा गांव के रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों का खाता जीरो बैलेंस पर खोलने की बात कह कर सभी से डॉक्यूमेंट ले लिया और सभी का खाता बैंक में खोल दिया। साल भर बीत जाने के बाद जब सहारनपुर और वाराणसी जिले की पुलिस बैंक के फर्जीवाड़े की जांच करने जब बोजा गांव पहुचीं। खाताधारकों ने बैंक मित्र विमलेश यादव से पूरे मामले को लेकर बात किया तो बैंक मित्र ने खाताधारकों को धमकाया जिसको लेकर पीड़ित खाताधारकों ने मामले की शिकायत बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बैंक मित्र के खिलाफ फर्जीवाड़ा मामले का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक मित्र फरार है। कहीं न कहीं बैंक और बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों की साठगांठ उजागर हुई है। हालांकि खाताधारकों ने डीएम और एसपी से शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त करवाई की मांग की है।
Barabanki News: पूरा मामला
बाराबंकी जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के बोजा गांव के रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने एचडीएफसी बैंक में खाता खोलने के लिए बैंक मित्र विमलेश यादव से संपर्क किया। बैंक मित्र ने उन्हें बताया कि बैंक में जीरो बैलेंस पर खाता खोला जा सकता है। इसके लिए उन्होंने सभी से डॉक्यूमेंट ले लिए और सभी का खाता बैंक में खोल दिया। साल भर बाद जब सहारनपुर और वाराणसी जिले की पुलिस बैंक के फर्जीवाड़े की जांच करने बोजा गांव पहुचीं तो खाताधारकों को पता चला कि उनके खातों से लाखों रुपये का लेनदेन किया गया है। खाताधारकों ने जब बैंक मित्र विमलेश यादव से इस बारे में बात की तो उन्होंने खाताधारकों को धमकाया।
Barabanki News: खाताधारकों ने पुलिस से की शिकायत
इसके बाद पीड़ित खाताधारकों ने मामले की शिकायत बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बैंक मित्र विमलेश यादव के खिलाफ फर्जीवाड़ा मामले का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद बैंक मित्र फरार है।
खाताधारकों का आरोप
खाताधारकों का आरोप है कि बिना उनके जानकारी के उनके खातों से बैंक द्वारा लाखां रुपयों का लेनदेन किया गया जबकि सभी के खाते जीरो बैलेंस पर खोले गए थे। उनका कहना है कि बैंक और बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों की साठगांठ के बिना यह फर्जीवाड़ा संभव नहीं है। हालांकि खाताधारकों ने डीएम और एसपी से शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त करवाई की मांग की है।