Barabanki News: बाराबंकी ‘अधिवक्ता’ अमित अवस्थी ने आज पीड़ित वृद्ध को pm मोदी जी के ‘मन की बात’ सुनने के लिये रेडियो किया भेंट

Barabanki News: बाराबंकी 'अधिवक्ता' अमित अवस्थी ने आज पीड़ित वृद्ध को pm मोदी जी के 'मन की बात' सुनने के लिये रेडियो किया भेंट

Barabanki News: बाराबंकी 'अधिवक्ता' अमित अवस्थी ने आज पीड़ित वृद्ध को pm मोदी जी के 'मन की बात' सुनने के लिये रेडियो किया भेंट

Barabanki News: धर्मजागरण बाराबंकी धाम उ.प्र. संयोजक अमित अवस्थी ‘अधिवक्ता’ ने आज दिनांक 29-10-2023, रविवार को कुलवंत सिंह को ‘ रेडियो ‘ भेंट कर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने का आनंद लिया।

Barabanki News: ‘अधिवक्ता’ अमित अवस्थी ने आज पीड़ित वृद्ध को रेडियो भेंट किया

विदित हो कुलवंत सिंह पिछले 20 वर्षों से नगरपालिका स्थित जिला भाजपा कार्यालय बाराबंकी में सचिव के रूप में 24 घंटे कार्यरत रहे। (Barabanki News) भाजपा कार्यालय के अपनी बिल्डिंग में चले जाने के उपरांत दोनों आंखों में मोतियाबिंद से पीड़ित वृद्ध कुलवंत सिंह को उनकी पत्नी की मृत्यु के मात्र एक माह बाद कार्यालय से हटाकर उस घर में वापस भेज दिया गया जहाँ वह कभी-कभार ही जाते थे।

मोबाइल और टेलीफोन से पहले जब कार्यालय ही कार्यकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान होता था उस समय सभी कार्यकर्ताओं के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी रहे कुलवंत सिंह से तब सामान्य कार्यकर्ता रहे आज के सत्तासीन बड़े-बड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उस तरह आँखें फेर ली हैं जैसे कोई किसान जीवन भर अपने बैल से काम लेने के बाद बीमारी और वृद्धावस्था में उसे भूखा प्यासा छोड़ दे।

कभी पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोबिद तक को कार्यालय में आश्रय देने वाले कुलवंत आज हड्डियों का ढांचा बन चुके हैं जिनके अंधेपन, गरीबी का बोझ उनका आज्ञाकारी बेटा जैसे – तैसे उठाने को मजबूर है।

रिपोर्ट- पंकज लोधी राजपूत

Exit mobile version