Barabanki News: यूपी के बाराबंकी जिले में घर से तालाब पर मछली पकड़ने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति की तालाब में डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सभी परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण तालाब पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई घंटे की तलाश के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के शव को तालाब से बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बता दे कि पूरा मामला बाराबंकी जिले (Barabanki News)के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव का है। यहाँ 65 वर्षीय बुजुर्ग मैकू लाल गांव के बाहर स्थित तालाब पर मछली पकड़ने गए थे। बताया जा रहा है कि मछली पकड़ने के दौरान मैकू लाल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जब इसकी सूचना तालाब के आसपास मौजूद लोगों को हुई तो उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति के बेटे को इसकी सूचना दी।
Barabanki News: मचा कोहराम
दरअसल , तालाब में मैकू लाल के डूबने की जानकारी होते ही परिजनों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण तालाब पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी। ग्रामीणों की सूचना से मोहम्मदपुर खाला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से कई घंटे बाद तालाब से बुजुर्ग मैकू लाल का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बाराबंकी भेज दिया है। इस घटना के बाद से बुजुर्ग व्यक्ति के परिवार में मातम माहौल फैला हुआ था।