Barabanki News: बाराबंकी जिले के जैदपुर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार पांडे और चौकी इंचार्ज सतीश कुमार सहित दो सिपाहियों पर फर्जी तरीके से दुकानों पर बुलडोजर चलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मियों ने कोर्ट की अवहेलना करते हुए जबरन दुकानों को जमींदोज कर दिया था। पीड़ितों की शिकायत पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
Barabanki News: पूरा मामला
पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि यह उनकी पुस्तैनी दुकानें हैं जिनमें से वह दशकों से किराए पर अपना कामकाज कर रहे हैं। अचानक जैदपुर कोतवाली पुलिस उनके पास आई और दुकानों पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर के दबाव बनाने लगी। दुकानदारों ने न्यायालय की शरण ली थी, लेकिन जैदपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय को दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी करते हुए बुलडोजर के साथ में दुकानों को जमींदोज कर दिया। पीड़ितों की शिकायत पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों पर लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है।

Barabanki News: पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी द्वारा की जा रही है। दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें। india24x7live.com, crimecomplaint.com. sunilvermamediagroup.com .पर लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए फेसबुकपेज लाइक करें, ट्विटर पर हमे फॉलो करे.