Barabanki News: यूपी के बाराबंकी में बड़ा हादसा हो गया। बता दे कि बाराबंकी (Barabanki News) में रामनगर चौकाघाट के पास से निकल रहे डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि ट्रैक्टर-ट्राली तुरंत पलट गया । वही तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ट्रैक्टर-टाली के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पाते ही पुलिस पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से नीचे फ़सकर गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बाहर निकाला। जबकि दो अन्य ने सीएचसी से जिला अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए है। हादसे के चलते चौकाघाट क्रॉसिंग के पास करीब एक घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों को हटवाकर आवागमन बहाल कराया है।
Barabanki News:डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात ट्रैक्टर-ट्राली जरवल से काम खत्म करके मजदूरों को लेकर वापस लौट रही थी। रास्ते में चौकाघाट क्रॉसिंग लहाड़रा गांव के पास पीछे से आ रहे डंपर ने ट्राली ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रॉली पर बैठे रंजीत (28), मोहन (18), रमेश गौतम (30) उछलकर हाईवे पर गिर पड़े। वही ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य लोग भी घायल हो गए।पुलिस ने घायल रंजीत पुत्र देशराज और मोहित पुत्र मल्लू निवासीगण ग्राम केसरीपुर थाना रामनगर को गंभीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। मगर दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
Barabanki News:सूचना पर पंहुची पुलिस
हादसे की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौके से डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है।