Barabanki News: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बच्चू भाऊ कडू ने किसानों को पूरे देश में आर्थिक आरक्षण दिलाने के लिए नई पहल शुरू की है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को भी उनके हक का आर्थिक आरक्षण दे। कडू ने बाराबंकी (Barabanki News) में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि देश के किसानों की हालत बेहद खराब है। हमारा अन्नदाता किसान आज खुदकुशी कर रहा है। इसके लिए अब वह किसानों के मुद्दों के लिए सरकार से लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि एक उद्योगपति को उसके द्वारा बेचे गए सामान का रेट निर्धारित करने का हक सरकार देती है लेकिन हमारे देश का अन्नदाता किसान जो दिन रात अपना खून पसीना बहा कर हमारे लिए अनाज पैदा करता है। उसको अपने अनाज की कीमत निर्धारित करने का हक नहीं है। यह दो तरह की रणनीति किसानों के लिए घातक है। कडू ने कहा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से सरकार चल रही है और इस सरकार में वह मंत्री हैं। लेकिन किसानों के हित के लिए वह केंद्र सरकार के विपक्ष में लड़ेंगे।
Barabanki News: यूपी में किसान कर रहे हैं खुदकुशी
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां भी किसान खुदकुशी कर रहे हैं। चाहे महाराष्ट्र हो या देश के किसी भी प्रदेश का किसान हो, किसान सबके लिए एक समान होना चाहिए और किसानों को भी एक समान आरक्षण मिलना चाहिए। किसानों में भेदभाव जातीय आरक्षण को लेकर नहीं करना चाहिए क्योंकि सभी जातियों में किसान होते हैं और किसानों को आर्थिक आरक्षण देना सरकार का दायित्व है। कडू के इस बयान से किसानों में उम्मीद जगी है कि उन्हें जल्द ही आर्थिक आरक्षण मिल जाएगा।