Barabanki News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के आह्वान पर आज बाराबंकी में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित इस एक दिवसीय धरने में कर्मचारियों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास किया।
Barabanki News : 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
धरने का नेतृत्व प्रदेश मंत्री शिव कैलाश सोनी ने किया, जबकि जिलाध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने अध्यक्षता की। संचालन दुष्यंत कुमार शुक्ला ने किया। कर्मचारियों ने शिक्षक पदों पर पदोन्नति, 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण, और बेहतर चिकित्सा सुविधा जैसी प्रमुख मांगों को लेकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें अपनी मांगों को विस्तार से रखा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं और उन्हें भी उचित मानदेय और सुविधाएं मिलनी चाहिए।
धरने को संबोधित करते हुए, शिव कैलाश सोनी ने कहा, “हमारी मांगें जायज हैं और हम इनके निराकरण के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष करते रहेंगे।” नीरज पाण्डेय ने कहा, “हम किसी भी तरह के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे।”
Barabanki News : कई अन्य पदाधिकारी मौजूद
इस अवसर पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज सिंह, मंडल मंत्री सुभाष चंद्र वर्मा, विक्रम प्रसाद, विजय गौड़, इसरार अहमद, अलीम और नरेंद्र कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।