Barabanki News : यूपी के जिले बाराबंकी के तहसील फतेहपुर थाना क्षेत्र के जरखापुरवा गांव में आबादी के बीच पेड़ पर विशालकाय अजगर सांप दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है। भारी भरकम सांप का रेस्क्यू किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की साँस ली।
Barabanki News : वन विभाग ने किया रेस्क्यू
मंगलवार की देर रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के जरखापुरवा गांव में आबादी के बीच स्थित बिमलेश के घर के पास बबूल के पेड़ पर करीब दस फिट लम्बा एक विशालकाय अजगर सांप को उधर से गुजर रहे गाँव के ही मोहम्मद आमीन ने देखा तो उसके होश उड़ गए। आमीन ने पेड़ पर अजगर होने की सूचना जैसे ही गाँव वाले को दी तो उसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद आनन-फानन मे वन रेंज फतेहपुर के दरोगा रविन्द्र कुमार ने पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू करते हुए एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर उसे जंगल में छोड़ दिया है। वन दरोगा रविन्द्र कुमार ने बताया कि अजगर काफी साल पुराना था जिसकी लम्बाई करीब 10 फिट रही होगी। उसका सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर बसारा गाँव के जंगल में छोड़ दिया गया है।
Barabanki News : अजगर की वजह से इलाके में दशहत का माहौल
जैसे ही इलाके में अजगर होने की खबर फैली पूरे गाँव में हड़कंप मच गया था। बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक इस बात से घबरा गए थे।
अजगर की सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दी गई। जिसके बाद वे वहां पहुंचे। पुलिस ने लोगों को अजगर वाली जगह से दूर किया जिसके बाद वन विभाग ने बड़ी मुश्किल के बाद उस अजगर का रेस्क्यू किया था। अजगर काफी पुराना हो जाने की वजह से काफी बड़ा हो गया था। अजगर के रेस्क्यू के बाद भी लोग काफी डरे हुए है।