Barabanki: छुट्टा गोवंश की टक्कर से युवक की हुई दर्दनाक मौत

image 800x450 649ba1a2eaea5 345

Barabanki: टिकैतनगर बाराबंकी कोतवाली टिकैतनगर सुखीपुर चौकी के अंतर्गत फत्तापुर कला का है पूरा मामला कल सुबह करीब 8:00 बजे नियमतगंज से आलियाबाद जाने वाली मार्ग पर मोटरसाइकिल से युवक दरियाबाद स्टेशन प्रदेश से कमाकर आ रहा अपने मित्र को बुलाने जा रहा था जहां जाते समय नियमतगंज से आलिया जाने वाली मार्ग पर जाते समय जैसे ही वह जोखन की बाग के पास से एक छुट्टा मवेशी के अचानक सामने आ जाने से मोटरसाइकिल सवार मवेशी से भिड़ंत हो गई जिसके बाद मोटर साईकिल पर सवार दो ब्यक्ति गिर गए जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए और एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई मुरारीलाल उर्फ लल्लन उम्र करीब 20 वर्षीय की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अर्जुन पुत्र राम अवतार गंभीर रूप से घायल हो गए ग्रामीणों की मदद से सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया गया कोतवाली टिकैतनगर पुलिस को दी गई सूचना सूचना पर पहुंची कोतवाली टिकैतनगर पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर जिला मरचरी हाउस भेजा तथा घायल को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया गया जहां पर उसकी हालत में सुधार होने के बाद घर वापस भेज दिया गया मौत की खबर परिवार जनों को मिलते ही परिवार में पसरा सन्नाटा परिवार जनों का है रोरो कर बुरा हाल.

रिपोर्ट- सौरभ कुमार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ये भी पढ़े…https://crimecomplaint.com/crime-news-accused-gang-raped-a-student-by-throwing-her-on-the-square-in-broad-daylight-and-ran-away-the-victim-kept-wandering-for-help/

Exit mobile version