Bareilly Firecracker Factory Blast: बरेली के सिरौली के कल्याणपुर में हुए धमाके के बाद मलबे में दबे लोगों को तलाश करने के लिए पांच घंटे तक राहत अभियान चला। इसमें लोग अपनों को तलाशते रहे पर सफलता न मिल सकी। मलबे में मांस के लोथड़े देखकर लोग आशंकित हो रहे थे। सबका दर्द एक जैसा ही था, पर वे एक-दूसरे को ढांढस भी बंधा रहे थे।
विस्फोट के बाद प्रशासन व पुलिस के अधिकारी घंटेभर में सिरौली पहुंच गए। राहत कार्य के लिए जेसीबी व उपकरण मंगा लिए गए।( Bareilly Firecracker Factory Blast) संबंधित टीमों ने पहले जेसीबी से मलबा हटाने की कोशिश की, पर तंग जगह में वह चल ही नहीं पाई।
इसके बाद टीमों ने अन्य उपकरणों व हाथों से ही मलबे को हटाने की जद्दोजहद शुरू की। (Bareilly Firecracker Factory Blast) रात नौ बजे तक करीब पांच घंटे में दस फीसदी मलबा भी नहीं उठ सका।

ऐसे में रहमान शाह के परिवार के करीबी लोग वाहिद के दो बच्चों की देर तक तलाश करते रहे। हालांकि, इसमें सफलता नहीं मिल सकी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक वाहिद के तीन बेटे हैं। इनमें से एक दस साल का है, जो घटना के दौरान कोचिंग पढ़ने गया था। उसके घर में घुसने से पहले ही हादसा हो गया। इसलिए माना जा रहा है कि वाहिद ही उसे लेकर फरार हो गया है।
धमाके की आवाज करीब ढाई किमी दूर तक सुनाई दी। (Bareilly Firecracker Factory Blast) इससे आसपास के गांव बरसेर, केसरपुर आदि के ग्रामीण चौंक गए। इसके बाद कॉल और मेसेज के जरिये वह एक-दूसरे से संपर्क करने लगे। थोड़ी ही देर में कल्याणपुर की घटना के बारे में जानकारी हुई तो लोग मौके पर आ गए।

Bareilly Firecracker Factory Blast: घरों और धर्मस्थलों की दीवारों में आई दरार
धमाका इतना जोरदार था कि पांच मकान जमींदोज हो गए। इसके साथ ही आसपास के घरों और धर्मस्थलों की दीवारों में दरार आ गई। (Bareilly Firecracker Factory Blast) खिड़कियों में लगे शीशे टूटकर बिखर गए।
एसएसपी अनुराग आर्य के मुताबिक सिरौली के मोहल्ला कौवा टोला निवासी दो भाई नाजिम और नासिर शाह कल्याणपुर के रहमान शाह के घर में बगैर लाइसेंस के पटाखा फैक्टरी चलवा रहे थे। पटाखे बनाने के साथ ही यहां पर भंडारण भी किया जाता था। नासिर का भाई नाजिम रहमान का दामाद है।
शाम करीब चार बजे अचानक पटाखों में तेज धमाका हो गया। इससे रहमान के घर समेत पड़ोसी मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू शाह, इसरार, रुखसार व बाबू शाह के घर भी जमींदोज हो गए। मलबे में दबने से रहमान के बेटे वाहिद की पत्नी तबस्सुम (44) व पड़ोसी रुखसार की पत्नी रुखसाना (28) की मौत हो गई। मलबे से एक अन्य अज्ञात महिला का शव मिला है।
ये शव मामूली रूप से झुलसे भी थे। इस बीच तबस्सुम के दो बेटे हसन (4) व शहजान (5) कहीं नजर नहीं आए तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस पर जेसीबी के साथ ही बचाव दल तेजी से मलबा हटाने में जुट गए। देर रात हसन और शहजान के शव बरामद हुए। इधर, रहमान के दामाद नाजिम का अभी भी पता नहीं चल सका है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

जिसके घर धमाका, उसकी बहू, दो पौत्र की मौत, पत्नी व बेटी घायल
हादसे में जिस तबस्सुम की मौत हुई है, वह रहमान शाह की बहू है। वहीं उसके दो पौत्रों की भी मौत हो गई है। (Bareilly Firecracker Factory Blast) इसके अलावा खुद रहमान, उसकी पत्नी छोटी बेगम, विवाहित बेटी फातिमा पत्नी नाजिम व फातिमा की जेठानी सितारा पत्नी नासिर मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं। एक अन्य व्यक्ति भी घायल मिला है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान व सीओ मीरगंज गौरव सिंह समेत आसपास के कई थानों की पुलिस व तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। देर शाम एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।