Bhojpuri Film: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मच अवेटेड फिल्म Power Star आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, बता दें कि पवन सिंह की ये फिल्म पहले मई महीने में ही थिएटरों में धमाल मचाने वाली थी, लेकिन फिर पवन सिंह ने अनाउंस किया कि उनकी फिल्म Power Star जून महीने में 13 तारीख को रिलीज की जाएगी, अब जब Power Star मूवी रिलीज हो गई है तो फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

Bhojpuri Film: पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार रिव्यू
Also Read –Kangana Ranaut Instagram Post: साल 2025 से डरी कंगना रनौत, कहा – सभी लोग भगवान से प्रार्थना करो
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का क्रेज उनके फैंस के बीच इस कदर है कि महज उनके नाम से ही उनकी फिल्में और गाने हिट हो जाते हैं। फैंस मान बैठे हैं कि यदि फिल्म या गाने में पवन सिंह हैं तो इसका मतलब है कि वो जबरदस्त होगा, उनके नाम का जादू ही फैंस के सर चढ़कर बोलता है। (Bhojpuri Film) पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार रिलीज होते ही चर्चा में आ चुकी है, इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार रेटिंग
पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी पवन सिंह की रियल लाइफ़ से मिलती जुलती है। वे पॉवर स्टार मूवी में भी एक अभिनेता का किरदार निभा रहें हैं, इस फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। (Bhojpuri Film) दर्शक पवन सिंह का एक्शन देख खूब सीटियां और तालियां बजा रहें हैं, उनकी अदाकारी की भी जमकर तारीफ की जा रही है। पवन सिंह आज अपनी इस फिल्म की रिलीज के मौके लाइव भी आए थे, जहां उन्होंने फैंस से फिल्म को प्यार देने की बात कही थी। (Bhojpuri Film) बता दें कि पवन सिंह की फिल्म पॉवर स्टार को IMDb द्वारा 10 में से 7.8 रेटिंग दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन फिरोज खान ने किया है, जबकि फिल्म की कहानी जावेद अहमद ने लिखी है। फिल्म की पवन सिंह के फैन जमकर तारीफ कर रहें हैं, यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी करने वाली है।