Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 में इस बार कपल्स और एक्स कपल्स का मेला लगा हुआ है. शो में ईशा मालवीय के साथ उनके करेंट बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक भी इस शो का शुरुआत से हिस्सा हैं.
अभिषेक के साथ शो पर एंट्री के साथ ही ईशा ने उनपर कई सारे एलिगेशन लगाए थे. (Bigg Boss 17) अभिषेक पर मारपीट और बदतमीजी का भी इल्जाम लग चुका है. समर्थ जब शो में आए तो उन्होंने घरवालों को बताया कि कैसे अभिषेक ने ईशा के चेहरे पर चाय फेंकने की बात कही थी और उन्हें कार से धक्का देने की धमकी भी दी थी.
लेकिन बिग बॉस के शो में अब एक अलग ही चीज देखने को मिल रही है. सिद्धार्थ शो में ईशा को सपोर्ट करने आए थे. लेकिन अब वह उन्हीं से झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि ईशा और सिद्धार्थ के बीच झगड़ा होता है. (Bigg Boss 17) प्रोमो में सिद्धार्थ गुस्से में ईशा से कहते हैं कि समझती है नहीं बात को…और ईशा के हाथ में लगे गिलास को झटक देते हैं. इसके आगे वह उन्हें बेवकूफ लड़की तक कहते हैं. इसके बाद ईशा कहती हैं कि जिस तरह का बिहेव उन्होंने किया उन्हें इससे सख्त प्रॉब्लम है. जिसके बाद ईशा समर्थ को ब्रेकअप की धमकी दे देती हैं.
बाद में ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक समर्थ के पास जाते हैं और उन्हें शांत करते हैं. समर्थ सोफे पर बैठकर रो रहे होते हैं. अभिषेक कहते हैं कि इस लड़की में क्या है जो सब इससे प्यार करते हैं. फिर दोनों हंसने लगते हैं.
इस प्रोमो के सामने आने के बाद यूजर्स इस लव ट्रायंगल का काफी मजाक उड़ा रहा है. (Bigg Boss 17) वहीं कुछ यूजर्स इस जोड़ी को फ्लॉप बता रहे हैं.
Bigg Boss 17: यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, “ये लव ट्रायंगल इतना मजेदार हो गया है कि अब मैं इसे देखना नहीं चाहता.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये जोड़ी बिल्कुल फ्लॉप है. इनके बीच कोई भी केमेस्ट्री नहीं है.”
एक तीसरे यूजर ने लिखा, “ये लव ट्रायंगल देखकर मुझे हंसी आ रही है. ये लोग अपने मुद्दों को ठीक करने के बजाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.”
क्या होगा आगे?
अब देखना होगा कि आगे शो में क्या होता है. क्या ईशा, सिद्धार्थ से ब्रेकअप कर देगी? क्या अभिषेक और समर्थ दोस्त बन जाएंगे? या फिर ये लव ट्रायंगल और भी ज्यादा उलझ जाएगा?