Bigg Boss 17: सलमान खान का शो बिग बॉस 17 हर दिन के साथ रोमांचक और दिलतस्प होता जा रहा है. सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर के अंदर बंद है. इस सीजन अंकिता और विक्की पर दर्शकों की ज्यादा नजर है. आए दिन कपल में लड़ाईयां होती रहती है. उन दोनों का रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है. टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने पति विक्की जैन संग टीवी के फेमस शो बिग बॉस (Bigg Boss 17) सीजन 17 में नजर आ रही हैं। पिछले एक महीने से ये कपल शो में नजर आ रहा है। इस दौरान शो में एक्ट्रेस के कई रूप देखने को मिल रहे हैं। जहां वो विक्की को लेकर चर्चा में है तो दूसरी तरफ शो में उन्होंने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की थी. अब उन्होंने बताया कि वो सुशांत के के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं गई थी. सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की फेयरी लव स्टोरी थी. दोनों ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया और साल 2016 में अलग हो गए. एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता में दोनों की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. सीरियल में सुशांत ने मानव का किरदार निभाया था और अंकिता ने अर्चना का किरदार निभाया था. दोनों सेट पर मिले और उनकी दोस्ती हो गई.
उसके बाद बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अब बिग बॉस 17 में मुनव्वर फारुकी से बात करते हुए अंकिता बताया कि वो सुशांत के अंतिम संस्कार में क्यों शामिल नहीं हुईं. दरअसल, मुनव्वर फारुखी अंकिता (Bigg Boss 17) के साथ बैठे थे और हमेशा की तरह वह अपने शायरी सुनाने लगे। बस फिर क्या था मुनव्वर की शायरी सुनने के बाद अंकिता फेमस गाना कौन तुझे यूं प्यार करेगा गाने लगीं। इस पर मुनव्वर बोलते हैं कि, मैंने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी थी और वो भी सुशांत के साथ। दोनों की बाते यहीं नहीं खत्म होती आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, किसी ने भी मुझपर इस तरह से विश्वास नहीं किया जैसे उसने किया था। ये मेरा पहला अनुभव था किसी को ऐसे खोने का। ये मेरे लिए बहुत हैरान करने वाला था। मैं तो उसके अंतिम संस्कार पर भी नहीं गई थी, क्योंकि मेरे अंदर वो हिम्मत नहीं थी। मुझे विक्की ने भी बोला था कि तू जा पर मैंने कहा नहीं। मैं ये सब कैसे देख सकती हूं। विक्की का भी दोस्त था सुशांत। अब वो इस दुनिया में नहीं रहा ये सोच-सोचकर बहुत बुरा लगता है।
Bigg Boss 17: बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया
सुशांत सिंह राजपूत, बॉलीवुड के उन यंग और टैलेंटेड एक्टर्स में थे, जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. सुशांत की मौत को 14 जून, 2023 को तीन साल पूरे चुके हैं, लेकिन अभी तक उनके परिवार और चाहने वालों को इंसाफ का इंतजार है. एक्टर ने सुसाइड किया या उनकी हत्या हुई? अभी तक इस रहस्य का खुलासा नहीं हुआ है. हालांकि शुरुआती जांच में मुंबई पुलिस ने सुशांत के निधन को आत्महत्या करार दिया था, लेकिन गहन जांच भारी मांग के चलते इस केस को सीबीआई को सौप दिया गया. वही 3 साल बाद कहां तक पहुंची है सीबीआई जांच? कब सामने आएगा सुशांत की मौत का सच? ऐसे कई सवालों के जवाब का इंतजार फैंस और एक्टर के परिवार को है. टेलीविजन से बॉलीवुड तक अपना छोटा सा सफर तय करने वाले सुशांत ने बेहद कम उम्र में ही सुपरस्टार वाला स्टारडम हासिल कर लिया था. अचानक देश को उस समय झटका लगा, जब 14 जून, 2020 को उनकी मौत की खबर सामने आती है. आज से तीन साल पहले सुशांत अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड तक लोगों को शॉक्ड कर दिया था. 2020 में सुशांत की मौत को लेकर बिहार पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था, जिसे बाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अपने हाथ में ले लिया, लेकिन अब तक न तो चार्जशीट दाखिल की है और न ही मामले को बंद किया गया है. वहीं, सीबीआई ने इस मामले के अपडेट को लेकर चुप्पी साध ली है.