Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआत के बाद अब घर में तू-तू मैं-मैं की भी शुरुआत हो चुकी है. पिछले शो से ज्यादा ड्रामा और इन्टेन्सिटी इस बार शो में देखने को मिलने वाली है, इसका ट्रेलर पहले ही मिल चुका है. शो के 16 कंटेस्टेंट घर में खूब एंटरटेन कर रहे हैं. (Bigg Boss OTT 3) घर के टास्क से लेकर खाने की लड़ाई तक इसमें सबकुछ शामिल है. इसी बीच कंटेस्टेंट ने नॉमिनेशन के लिए अपना पहला वोट डाला. तो चलिए जानते हैं कि पहली बार में नॉमिनेशन की तलवार आखिर किसपर लटकेगी.
Bigg Boss OTT 3: एक से ज्यादा कंटेस्टेंट हो सकते हैं घर से बाहर
बिग बॉस ओटीटी 3 में इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि पहले नॉमिनेशन में एक या एक से ज्यादा कंटेस्टेंट शो से बाहर हो सकते हैं. लाइव फीड में दिखाया गया कि घरवालों ने अपना पहला नॉमिनेशन किया, जिसके तहत किन्ही दो लोगों की तस्वीरें डिसकार्ड करनी थीं, जिनको वे शो में आगे नहीं देखना चाहते हैं. (Bigg Boss OTT 3) अब यह एक पर्सनल नॉमिनेशन था जिसके लिए कंटेस्टेंट का आपस में बात करना मना था. हालांकि नॉमिनेशन काफी बड़ी चीज है ऐसे में कंटेस्टेंट आपस में बात न करें ऐसा कैसे हो सकता है.
नॉमिनेशन के लिए दीपक चौरसिया को थोड़ी राहत मिली, क्योंकि उनके पैर में चोट है. (Bigg Boss OTT 3) ऐसे में उनको कन्फेशन रूम में आकर नॉमिनेट करने के लिए कहा गया. वहीं बाकी लोगों को एक्टिविटी एरिया में बुलाकर नॉमिनेशन के लिए कहा गया. अब फिलहाल सभी की निगाहें फर्स्ट नॉमिनेशन पर टिकी हुई हैं. वहीं झगड़े और तू-तू मैं-मैं के बीच कुछ ही हफ्तों में साफ हो जाएगा कि कौन किसपर भारी पड़ने वाला है.
किसपर लटक रही नॉमिनेशन की तलवार
अब जिनपर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है, उन खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट कृतिका मलिक, पायल मलिक, अरमान मलिक, वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, सना मकबूल, विशाल पांडेय, साई केतन राव अभी डेंजर जोन में हैं. अब कंटेस्टेंट की अपनी फैन फॉलोइंग है. अब देखना होगा कि आखिर कौन सा खिलाड़ी पहले हफ्ते में घर से बाहर होगा.