Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इन दिनों कंटेस्टेंट की तीखी बहस और उनकी पर्सनल लाइफ के खुलासों के कारण सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दो पत्नियों पायल और कृतिका के शो में आने से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही घर में उनके खुलासों ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा है. हाल ही में अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल ने कृतिका मलिक से अपने पति की दूसरी शादी के बारे में बात की और इस दौरान वे रोते हुए नजर आईं.
Bigg Boss OTT 3: पायल ने की पति की दूसरी शादी के बारे में बात
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें पायल मलिक को अपने पति अरमान और कृतिका की शादी के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है. (Bigg Boss OTT 3) उस दिन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कृतिका और अरमान एक साथ कहीं बाहर गए थे और शादी करने का फैसला किया. दोनों अपनी शादी के बाद वापस आ गए और बाद में पायल को एक फोन आया जिसमें कुछ अच्छी खबर के बारे में हिंट दिया गया. वह तुरंत समझ गई कि अरमान और कृतिका ने शादी कर ली है.
पायल ने बताया कि, ‘एक दिन मैं घर से बाहर थी और कृतिका और अरमान कहीं साथ में इन्होनें बात की होगी आपस में कि शादी करते हैं. इसके बाद मेरे पास अरमान का फोन आया और उन्होंने कहा, ‘अरे पायल एक ना खुशखबरी देनी है, मैं इनकी हर एक चीज समझती हूं मैंने कहा तुमने शादी कर ली?’

घरवालों के सामने फूट-फूटकर रोई पायल
इसके बाद मुनीषा खटवानी पायल से पूछती है कि क्या उसे बुरा नहीं लगता है कि उसकी सबसे अच्छी दोस्त ने उसे धोखा दिया है. इसके तुरंत बाद पायल मलिक फूट-फूट कर रोने लगीं. हालांकि पायल को अपने आंसू रोकना मुश्किल हो गया और वह सवाल का जवाब देने से पहले ही रोने लगी. (Bigg Boss OTT 3) अरमान तुरंत चुप करने के लिए गए, जबकि कृतिका ने बताया कि जब भी वह शादी के बारे में किसी को बताती है तो पायल हमेशा इमोशनल हो जाती है.

फिर अरमान ने पायल से पूछा, ‘अब तो खुश है ना? ओए, खुश है ना? अब तो मुझे ऐसा लगता है कि इन दोनों की शादी हो रखी है या मैं तो बीच में ऐसे ही हूं.’ बता दें कि अरमान मलिक सबसे मशहूर यूट्यूबर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा विवादों में रही है. (Bigg Boss OTT 3) ट्रोलिंग चाहें जितनी हो, लेकिन इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि अरमान की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका एक-दूसरे के साथ बहुत प्यार से रहती हैं.
Comments 1