Bigg Boss OTT 3: कोंकणा सेन शर्मा संग टूटी शादी पर रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘हम सिर्फ बच्चे के लिए…’: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल के एपिसोड में सना मकबुल, पॉलोमी दास, कृतिका और पायल मलिक ने खुलकर अपनी लाइफ के बारे में बात की है. बीती रात के एपिसोड में रणवीर शौरी ने अरमान मलिक से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की. रणवीर से बातचीत के दौरान अरमान मलिक ने रणवीर से उनके परिवार के बारे में सवाल किया.
Bigg Boss OTT 3: टूटी शादी पर रणवीर शौरी ने तोड़ी चुप्पी
अरमान ने रणवीर से पूछा कि, ‘अभी घर पर कौन है?’ इसका जवाब देते हुए रणवीर ने शेयर किया, ‘घर पर तो अकेला मैं हूं, मतलब मेरा बेटा आधा टाइम मेरे साथ होता है’, अरमान ने रणवीर से उनके बेटे की उम्र के बारे में पूछा तो रणवीर ने बताया, ‘बेटा तो अभी 13 साल का है’, (Bigg Boss OTT 3) इसके बाद रणवीर ने बताया कि उनका 13 साल का बेटा हॉस्टल में रहने के बजाय उनके साथ रहता है.
उन्होंने खुलासा किया कि, ‘मेरा बेटा आधा समय अपनी मां के साथ और आधा समय मेरे साथ रहता है’, जब अरमान ने पूछा कि क्या वह अपनी पत्नी कोंकणा सेन शर्मा से मिलते हैं, तो रणवीर ने जवाब दिया, ‘मतलब बच्चे के लिए जो होता है उतना ही’, अरमान ने फिर पूछा कि क्या रणवीर अपने फिलहार की लाइफ से संतुष्ट हैं. (Bigg Boss OTT 3) रणवीर ने जवाब देते हुए कहा कि कोई भी ये पता नहीं लगा सकता कि जिंदगी कब किस मोड़ पर आ जाए.
‘बच्चे के लिए जो होता है उतना ही’
अरमान ने आगे रणवीर से सवाल किया कि क्या उनका कोई लाइफपार्टनर बनाने या किसी रिश्ते में बंधने का इरादा है, जिस पर रणवीर ने जवाब दिया कि वह अपने काम और अपने बेटे के साथ रहने से खुश हैं और फिलहाल किसी और चीज में शामिल होने की उनकी कोई इच्छा नहीं है. (Bigg Boss OTT 3) अरमान ने रणवीर को कहा कि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव होना चाहिए.
बता दें कि कोंकणा और रणवीर ने एक साथ ट्रैफिक सिग्नल, मिक्स्ड डबल्स जैसी कई फिल्में की हैं और इसी दौरान दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे. साल 2010 में दोनों ने शादी की और पांच साल बाद 2015 में दोनों अलग रहने लगे. कोंकणा और रणवीर का एक बेटा हरून भी है जो अब 13 साल के हैं. दोनों मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं.