BIHAR: दुर्गा पूजा मेला में पुलिस के जवान को अपराधी ने मारी गोली, दो पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल ।

WhatsApp Image 2024 10 12 at 12.20.50 PM

BIHAR

जहानाबाद में मेला घूम कर जा रहे पुलिस जवान को अपराधियों ने गोली मार दी। (BIHAR) इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, घटना सिकरिया थाना क्षेत्र के सिकरिया हाई स्कूल के समीप का है जहां विक्की कुमार एवं करू ठाकुर जो बिसटौल गांव का निवासी है जिन्हे गोली मारी गई है।

शुक्रवार की रात्रि करीब 12बजे से 1 बजे मेला से जवान लौट रहे थे और ,जैसे ही हाई स्कूल के समीप पहुंचा कि सड़क पर कुछ अपराधी लोग मोटरसाइकिल लगाकर खड़ा था, (BIHAR) तभी एक जवान विक्की कुमार ने सड़क पर से मोटरसाइकिल हटाने को कहा इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गया, तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दिया जिससे दो जवान को गोली लगी , इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई और तुरंत मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। जिस व्यक्ति द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, उसका पूर्व से भी अपराधिक रहा है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- सुरेश निखार

Exit mobile version