Bihar
बिहार के गया जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए टीपीसी के पूर्व नक्सली कमांडर मनोज यादव और उसके साथी विजय साव को गिरफ्तार किया है। (Bihar) दोनों पर ईट-भट्ठा मालिक से रंगदारी मांगने का आरोप है।
गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मनोज यादव गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा का रहने वाला है। (Bihar) कुख्यात अपराधी लेवी मांगने और कई नक्सली घटना में भी शामिल रहा है वही एक अन्य अपराधी विजय साव जो गया जिला के कोच का रहने वाला है और कई अपराधी मामले में भी सामिल रहा है ।
इसका खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने आज एक प्रेस वार्ता कर की है।
पुलिस ने इन दोनो के पास से एक देशी कट्टा , दो रायफल, और 28 कारतूस बरामद किया है और दोनो करीब 9 नक्सली घटनाओं में सामिल रहा है और बेला, कोच, पाई बीघा और बौद्धगया थाना में लगभग दर्जनो के दर्ज है।