Bihar: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसआरपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार को जीआरपी गया की टीम ने ड्रग तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, (Bihar) जो ट्रेनों में और रेलवे प्लेटफॉर्म के भीतर यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करता था।
Bihar
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी स्वर्गीय रघुनाथ साव के पुत्र दीनानाथ साव के रूप में हुई है।
एसआरपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने उसके पास से लूटे गए आधार कार्ड, (Bihar) एक बड़ा बैग, पैन कार्ड, एक कलाई घड़ी, कागज में लिपटे 60 नशीली टैबलेट, नशीला पाउडर, 700 रुपये, बैंक पेटीएम कार्ड और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
SRP ने बताया कि 24 अगस्त 2024 को बुंदेलखंड थाना जिला नवादा निवासी मोहम्मद साने आलम नामक यात्री 12322 मुंबई हावड़ा मेल से गया रेलवे स्टेशन पर सुबह 2:30 बजे उतरा और नवादा जाने वाली ट्रेन का इंतजार करने लगा। तभी एक व्यक्ति जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष थी, उसने मोहम्मद साने आलम से जान-पहचान की और फिर उसने दो बोतल लस्सी खरीद कर उसमें नशीला पदार्थ डालकर उसे पिला दिया और थोड़ी ही देर में मोहम्मद साने आलम पूरी तरह से नशे में धुत हो गया और दीनानाथ साव ने उसका सारा सामान लूट लिया और मौके से फरार हो गया।