BIHAR
बिहार के जहानाबाद जिले में एक व्यक्ति को चाकू मार गोदकर हत्या का मामला सामने आया है,हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। (BIHAR) घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के घोसी गांव की है जहां एक 44 वर्षीय व्यक्ति बुधवार की शाम अपने घर से निकला था,लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा जिसके बाद उसके परिजन काफी खोजबीन करने लगे और गुरुवार की दोपहर गांव के लोग गांव से पश्चिम बधार में खेत देखने के लिए गए तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है,शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान किया ।
शव की पहचान गांव के ओमप्रकाश के रूप में किया गया। शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दिया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.